लाइव न्यूज़ :

इजराइलियों ने संगीत के जरिए भारत को ‘प्रेम और कोविड-19 के दर्द से उबरने’ के संदेश भेजे

By भाषा | Updated: July 7, 2021 13:00 IST

Open in App

(हरिंदर मिश्रा)

तेल अवीव/मुंबई, सात जुलाई भारत के कोरोना वायरस की दूसरी लहर से उबरने के बीच उसके साथ एकजुटता जताते हुए सैकड़ों इजराइली नागरिकों ने एक संगीत कार्यक्रम के दौरान ‘‘प्यार और दर्द से उबरने’’ के संदेश भेजे। भारत के संगीतकारों ने इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से भाग लिया।

तेल अवीव के हाबिमा स्क्वायर पर मंगलवार शाम को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहले से रिकॉर्ड भक्ति गीत ‘केशव माधव हरि हरि बोल’ भी दिखाया गया। यह गीत अतीव भंसाली और आशीष रंगवानी ने गाया है।

कार्यक्रम के आयोजकों में से एक राज हेलविंग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इजराइल के लोग भारत और भारतीय लोगों तथा उसकी संस्कृति को बहुत याद करते हैं क्योंकि कोविड-19 के कारण पिछले साल भारत जाना संभव नहीं हो पाया। इजराइल और भारत के लोगों के बीच संबंध हमेशा अच्छे और मजबूत रहे हैं तथा हम उम्मीद करते हैं कि हम जल्द ही फिर से भारत जा सकें।’’

एक यात्रा एजेंसी चलाने वाले राज खुद संगीतकार हैं। उनका भारत से मजबूत नाता रहा है और वह वर्षों से इजराइल के समूहों के साथ देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा कर चुके हैं।

यह संगीत कार्यकम यूनाइट इन बेबीलोन ‘‘सिंगिंग सर्कल’’ ने आयोजित किया था जिसमें भाग लेने वाले सभी संगीतकार एक गोल घेरा बनाकर गाते और वाद्य यंत्र बजाते हैं। 2012 से ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में इजराइल के दर्जनों संगीतकारों ने हिब्रू, अंग्रेजी और हिंदी में गाने गाए, कई वाद्य यंत्र बजाए। बच्चों, युवा और बुजुर्ग समेत सैकड़ों इजराइली दर्शकों ने खुशी में गाने गाए और संगीत की धुनों पर थिरके।

भारत में इजराइल के दूतावास की अधिकारी रोनी येदिदिया क्लिन ने कहा, ‘‘संगीत के अलावा ऐसी कोई चीज नहीं है जो लोगों को आपस में इतना जोड़ती हो। यह एक सार्वभौमिक भाषा है जिसे अनुवाद की आवश्यकता नहीं है। नयी दिल्ली में इजराइली दूतावास भारत के लोगों के साथ मिलकर इजराइल के लोगों के इस अनूठे कार्यक्रम का समर्थन करके खुश है। हम उम्मीद जताते हैं कि यह संगीत सहयोग दोनों देशों के लोगों के दिलों तक पहुंचेगा। हम अगले साल दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों के 30 साल पूरे होने पर इस तरह का और सहयोग देखने के लिए उत्साहित हैं।’’

ओरी यावोर के भक्ति गीत ‘‘सीताराम, जय सीताराम’’ ने कार्यक्रम में एकत्रित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुछ लोग तो भारतीय परिधान पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए।

दो महीने पहले इसी आयोजन स्थल पर ऐसा ही कार्यक्रम किया गया था कि जिसमें इजराइलियों को कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान भारत के साथ एकजुटता जताते हुए ‘‘ओम नम: शिवाय’’ गाते हुए देखा गया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट इसकी वीडियो को 1.2 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठPanchang 11 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 11 December 2025: आज इन 5 राशियों का फूटेगा भाग्य, कम मेहनत के बावजूद मिलेगी सफलता

भारतउत्तर और दक्षिण भारत के मध्य एकता के सेतु सुब्रमण्यम भारती

क्राइम अलर्टGoa Nightclub Fire: भगोड़े अपराधियों को वापस लाना आसान नहीं

कारोबार31 दिसंबर से पहले इन कामों को जरूर कर लें पूरा, वरना दोबारा नहीं मिलेगा मौका

विश्व अधिक खबरें

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...