इजराइली प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब के शहजादे से मुलाकात की: मीडिया रिपोर्ट
By भाषा | Updated: November 23, 2020 17:12 IST2020-11-23T17:12:56+5:302020-11-23T17:12:56+5:30

इजराइली प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब के शहजादे से मुलाकात की: मीडिया रिपोर्ट
यरुशलम, 23 नवम्बर (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सऊदी अरब के शहजादे (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। इजराइली मीडिया की सोमवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई है।
हिब्रू भाषा के मीडिया ने एक अज्ञात इजराइली अधिकारी के हवाले से बताया कि नेतन्याहू और इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख योसी कोहेन रविवार को सऊदी शहर निओम रवाना हुए थे जहां उन्होंने सलमान से मुलाकात की।
खबर के अनुसार सलमान अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से वार्ता करने के लिए वहां मौजूद थे।
इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने इस संबंध में पूछे जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
गौरतलब है कि इजराइल ने हाल ही में दो खाड़ी देशो बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।