गलती से दूसरा शव भेजने के बाद इजराइल ने फलस्तीनी किशोर का शव लौटाया

By भाषा | Published: November 21, 2021 10:44 AM2021-11-21T10:44:40+5:302021-11-21T10:44:40+5:30

Israel returns Palestinian teenager's body after accidentally sending another body | गलती से दूसरा शव भेजने के बाद इजराइल ने फलस्तीनी किशोर का शव लौटाया

गलती से दूसरा शव भेजने के बाद इजराइल ने फलस्तीनी किशोर का शव लौटाया

रामल्ला (वेस्ट बैंक), 21 नवंबर (एपी) इजराइली अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक पर कथित रूप से हमला करने वाले 14 वर्षीय फलस्तीनी के शव के स्थान पर गलती से किसी और का शव सौंप दिया था और अब उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए किशोर के परिवार को उनके बच्चे का शव लौटा दिया है।

अमजद अबु सुल्तान पिछले महीने कथित रूप से हमला करते समय मारा गया था।

वेस्ट बैंक के बेथलहम शहर के पास एक इजराइली सैन्य चौकी पर फलस्तीनी पक्ष को शव सौंपे जाने के बाद लगभग एक दर्जन फलस्तीनी वहां एकत्र हुए और उन्होंने “शहीद को सलाम” के नारे लगाए। शव को फलस्तीनी झंडे में लपेटा गया और इसके बाद एक एम्बुलेंस शव को ले गई।

इजराइली सेना ने शुक्रवार को हुई चूक को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण गलती’’ बताया। इस घटना ने हमला करते समय मारे गए फलस्तीनियों के शवों को न लौटाने की इजराइल की विवादास्पद नीति की ओर ध्यान आकर्षित किया है। इजराइल का कहना है कि यह नीति भविष्य में हमलों को रोकती है और कैदियों के आदान-प्रदान के दौरान काम आती है, जबकि अधिकार समूहों का कहना है कि इससे शोकसंतप्त परिवारों को सामूहिक सजा मिलती है।

इजराइल ‘‘मानवीय आधार पर’’ अबु सुल्तान और इसरा खजिमिया के शव शुक्रवार को लौटाने पर सहमत हो गया था। सुल्तान ने जब यह हमला किया था, तब वह नाबालिग था और बताया जा रहा है कि खजिमिया मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। खजिमिया ने सितंबर में येरूशलम की ओल्ड सिटी में एक अधिकारी को कथित रूप से चाकू मारने की कोशिश की थी, जिसके बाद गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी।

इससे पहले सुल्तान के पिता ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया था कि परिवार ने सेना को सूचना दी कि चौकी पर किसी और व्यक्ति का शव सौंपा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा बेटा 14 साल का था और हमें जिस व्यक्ति का शव मिला था, उसकी आयु 30 या 40 साल प्रतीत हो रही थी।’’

इजराइल सेना ने अपनी ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण गलती’’ के लिए माफी मांगी। फलस्तीनी अधिकार समूह ‘यरूशलम लीगल एड एंड ह्यूमन राइट सेंटर’ के अनुसार, इजराइल के पास अभी करीब 80 फलस्तीनियों के शव हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel returns Palestinian teenager's body after accidentally sending another body

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे