इज़राइल में कोरोना वायरस के जनवरी के बाद सबसे ज्यादा मामले आए

By भाषा | Published: August 31, 2021 04:43 PM2021-08-31T16:43:25+5:302021-08-31T16:43:25+5:30

Israel has the highest number of cases of corona virus since January | इज़राइल में कोरोना वायरस के जनवरी के बाद सबसे ज्यादा मामले आए

इज़राइल में कोरोना वायरस के जनवरी के बाद सबसे ज्यादा मामले आए

यरुशलम, 31 अगस्त (एपी) इज़राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप फैलने से दैनिक मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया है।इज़राइल में सोमवार को कोविड-19 के 10,947 नए मामले दर्ज किए गए हैं। सिर्फ दो दिन बाद ही स्कूल खोले जाने हैं जिनमें 24 लाख छात्रों के जाने की संभावना है। देश में इस साल 18 जनवरी को संक्रमण के 10,118 नए मामले आए थे। इज़राइल उन देशों में शामिल है जहां सबसे तेज़ी से टीकाकरण हुआ था। देश में पात्र जनसंख्या को कोविड रोधी टीके की तीसरी वर्धक खुराक लगाई जा रही है। बंद स्थानों पर ही मास्क लगाने की अनिवार्यता है। हालांकि सरकार ने सुरक्षा उपायों को बेहतर तरीके से लागू करने का वादा किया है। देश की 93 लाख आबादी में से करीब 60 लाख लोगों को फाइजर के टीके की कम से कम एक खुराक लगा दी गई है। करीब 22 लाख लोगों को टीके की तीसरी खुराक भी लगा दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel has the highest number of cases of corona virus since January

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे