Israel-Hamas war: हिजबुल्ला के हमले में एक भारतीय की जान गई, दो अन्य घायल, लेबनान से दागी गई थी मिसाइल

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: March 5, 2024 02:52 PM2024-03-05T14:52:50+5:302024-03-05T14:54:12+5:30

Israel-Hamas war: हिजबुल्ला विद्रोहियों द्वारा किए गए हमले में मारे गए भारतीय की पहचान केरल के कोल्लम के पटनीबिन मैक्सवेल के रूप में की गई है। उनके शव की पहचान ज़िव अस्पताल में की गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केरल के बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन भी घायल हो गए और उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Israel-Hamas war One Indian killed two others injured in Hezbollah attack missile fired from Lebanon | Israel-Hamas war: हिजबुल्ला के हमले में एक भारतीय की जान गई, दो अन्य घायल, लेबनान से दागी गई थी मिसाइल

(फाइल फोटो)

Highlightsटैंक रोधी मिसाइल हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत लेबनान से दागी गई मिसाइल की जद में आने से कम से कम दो अन्य घायल हो गएहमले में मारे गए भारतीय की पहचान केरल के कोल्लम के पटनीबिन मैक्सवेल के रूप में की गई

Israel-Hamas war: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच लेबनान के विद्रोहियों द्वारा सोमवार, 4 मार्च को किए गए एक टैंक रोधी मिसाइल हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई। टैंक रोधी मिसाइल ने इजरायल की उत्तरी सीमा मार्गालियट के पास एक बगीचे पर हमला किया।   लेबनान से दागी गई मिसाइल की जद में आने से  कम से कम दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। बचाव सेवाओं के प्रवक्ता मैगन डेविड एडोम (एमडीए) जकी हेलर के अनुसार मिसाइल ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे उत्तरी इज़राइल के गैलीगी क्षेत्र के मार्गालियट में एक बागान पर हमला किया।

हिजबुल्ला विद्रोहियों द्वारा किए गए हमले में मारे गए भारतीय की पहचान केरल के कोल्लम के पटनीबिन मैक्सवेल के रूप में की गई है। उनके शव की पहचान ज़िव अस्पताल में की गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केरल के बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन भी घायल हो गए और उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

भारत में इज़राइल दूतावास ने लेबनान द्वारा की गई टैंक रोधी गोलीबारी को कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला बताया और शोक संतप्त परिवारों के लिए प्रार्थना की। नई दिल्ली में इज़राइल के दूतावास ने कहा कि कल सुबह मार्गालियट के उत्तरी गांव में एक बाग की खेती कर रहे शांतिपूर्ण कृषि श्रमिकों पर शिया आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह द्वारा किए गए एक कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के कारण एक भारतीय नागरिक की मौत और दो अन्य के घायल होने से हमें गहरा सदमा और दुख हुआ है।

पीटीआई के अनुसार चेहरे और शरीर पर चोट लगने के बाद जोसेफ जॉर्ज को पेटा टिकवा के बेलिन्सन अस्पताल ले जाया गया। उनकी सर्जरी की गई और उन्हें निगरानी में रखा गया है। वह भारत में अपने परिवार से बात कर सकते हैं।

बता दें कि हिजबुल्ला गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध के बीच हमास के समर्थन में आठ अक्टूबर से ही रोजाना उत्तरी इजराइल में रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है।

Web Title: Israel-Hamas war One Indian killed two others injured in Hezbollah attack missile fired from Lebanon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे