Israel-Hamas War: आईडीएफ ने हमास राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख के घर पर किया हमला, कहा- "हमास नेताओं के फैसले और उनपर अमल करवाने का था यह ठिकाना"
By आकाश चौरसिया | Updated: November 16, 2023 14:53 IST2023-11-16T14:34:44+5:302023-11-16T14:53:27+5:30
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट में पता चला है कि हमास राजनीति ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिया कतर में रहता है, लेकिन उसका परिवार गाजा पट्टी में रह रहा है। मौका मिलते ही आईडीएफ ने भी उसके घर पर हमला कर दिया।

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)
तेल अवीव: हमास और इजरायल युद्ध के बीच इजरायली डिफेंस फोर्स ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि फाइटर विमान ने हमास के राजनीतिक ब्यूरो चीफ इस्माइल हानिया के घर पर हमला कर दिया है। आईडीएफ के अनुसार उस घर का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए हो रहा था और हमास के उच्च नेताओं के मिलने की एक जगह भी थी, जहां से हमास आतंकियों को निर्देश दिए जाते थे।
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, हमास राजनीति ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिये कतर में रहता है, लेकिन उसका परिवार गाजा पट्टी में रह रहा है।
आईडीएफ ने इससे पहले एक वीडियो साझा करते हुए बताया था कि गाजा के अल-शिफा अस्तपाल में कैसे धारदार हथियार का इस्तेमाल आतंकवादी करते हैं। इस वीडियो में इजरायल डिफेंस फोर्स लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉर्निकस ने अल शिफा अस्पताल की एमआरआई परिसर को दिखाया, जहां ये सभी हथियार छुपाए गए थे।
इसके अलावा अधिकारी ने बताया था कि हमास के आतंकवादी इस अस्पताल को पूरी तरह से आतंक का अड्डा बनाए हुए थे, जिसका इस्तेमाल किसी भी हमले को अंजाम देने के लिए किया जाता था। उन्होंने एक बात को बहुत स्पष्ट तरीके से रखा कि अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर मिलिट्री ऑपरेशन के लिए किया जाता था। उन्होंने कहा कि यह तो पर्वत का एक मात्र सिरे के सामान बराबर भाग है, अभी काफी कुछ बाकी है।
इजरायली अधिकारी ने ये भी बताया था कि कैसे अस्पताल के सुरक्षा कैमरे बंद पड़े हुए थे, सभी सुरक्षा कैमरे ढके हुए और यही तक नहीं इकलौती तस्वीर थी, जिधर देखो उधर तबाही का सामान फैला था। इसके साथ ही जोनाथन ने मौजूदा अवस्था से भी मीडिया को रूबरू करवाया।