Israel-Hamas War: अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने सीरिया में ईरानी ठिकानों को निशाना बनाया, ईरान ने भी शुरू किया युद्धाभ्यास, पश्चिम एशिया में हालात और बिगड़ने के आसार

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 27, 2023 02:24 PM2023-10-27T14:24:13+5:302023-10-27T14:25:18+5:30

हमलों में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और उसके समर्थित मिलिशिया द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुविधाओं को निशाना बनाया गया। हालांकि इन हमलों के बाद तनाव भी बढ़ गया है और ईरान ने भी अब युद्ध की तैयारी शुरू कर दी है।

Israel-Hamas War American fighter planes targeted Iranian bases in Syria, Iran also started maneuvers | Israel-Hamas War: अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने सीरिया में ईरानी ठिकानों को निशाना बनाया, ईरान ने भी शुरू किया युद्धाभ्यास, पश्चिम एशिया में हालात और बिगड़ने के आसार

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअमेरिकी लड़ाकू विमानों ने सीरिया में हवाई हमले किएरान ने भी अब युद्ध की तैयारी शुरू कर दी हैगाजा पर जवाबी हमले का आज 21 वां दिन है

Israel-Hamas War: इजराइल-हमास संघर्ष मध्य पूर्व में फैलने की चिंताओं के बीच अमेरिकी सेना पर ईरानी समर्थित मिलिशिया के हमलों के जवाब में दो अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने सीरिया में हथियारों और गोला-बारूद सुविधाओं पर हवाई हमले किए। हमलों में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और उसके समर्थित मिलिशिया द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुविधाओं को निशाना बनाया गया। 

राष्ट्रपति जो बिडेन ने हमलों का आदेश दिया और ऐसे हमले जारी रहने पर अतिरिक्त उपायों की चेतावनी दी। हवाई हमले शुक्रवार सुबह लगभग 4:30 बजे इराक की सीमा पर स्थित सीरियाई शहर अबू कमाल के पास हुए। हालांकि इन हमलों के बाद तनाव भी बढ़ गया है और ईरान ने भी अब युद्ध की तैयारी शुरू कर दी है। ईरान मौजूदा हालात को देखते हुए एक बड़ा युद्दाभ्यास कर रहा है जिसमें 200 से ज्यादा हेलिकॉप्टर और भारी हथियार शामिल हैं।

7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए हमले के बाद से गाजा पर जवाबी हमले का आज 21 वां दिन है। इजराइली लड़ाकू विमानों की बमबारी जारी है और गाजा में जमीनी कार्ऱवाई की भी तैयारी है। लेकिन इस बीच ईरान ने कहा है कि अगर इजराइली सेनाएं गाजा में घुसी तो गाजा का ड्रैगन उन्हें निगल जाएगा।

हमास द्वारा संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि 7,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की जान चली गई है। यह संख्या 2014 में छह सप्ताह तक चले गाजा युद्ध के दौरान दर्ज हताहतों की संख्या से तीन गुना से अधिक है। इस बीच, जैसे ही युद्ध अपने 21वें दिन में प्रवेश कर गया, इजरायली सेना ने लगातार दो दिनों के भीतर गाजा में लड़ाकू जेट और ड्रोन के समर्थन से दूसरा जमीनी हमला किया। सेना ने कहा कि विमान और तोपखाने ने गाजा शहर के बाहरी इलाके शिजैयाह में ठिकानों पर बमबारी की।

इजराइली सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि मध्य गाजा के शुज्जैया इलाके में जमीनी सेना के साथ-साथ फ़इटर जेट और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया। ये भी बताया गया है कि कार्रवाई के बाद इजराइली सेना इलाके से बाहर आ गई है और इसराइली सैनिकों को कोई चोट नहीं आई है। इन सबके बीच गाजा की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

Web Title: Israel-Hamas War American fighter planes targeted Iranian bases in Syria, Iran also started maneuvers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे