इजरायल मध्यावधि चुनाव के एग्जिट पोल्स के अनुसार बेंजामिन नेतन्याहू को बड़ा झटका लगने जा रहा है।
बीबीसी में छपी रिपोर्ट के अनुसार एग्जिट पोल्स के नतीजों के मुताबिक इस चुनाव में किसी दल को बहुमत मिलने के आसार नहीं है।
दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के नेता एवं इजराइल के सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री नेतन्याहू की पार्टी 30 से 33 सीटें जीतने में सफल रह सकती है।
वहीं पूर्व सैन्य प्रमुख बेंजामिन ‘बेनी’ गांत्ज के साथ है, जो मध्यमार्गी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी से हैं, उन्हें 32 से 34 सीटें मिलती दिख रही है।
बेनी पिछले कई बरसों में नेतन्याहू के सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी हैं।
मंगलवार को नेतन्याहू ने अपनी पत्नी के साथ यरुशलम में वोट डाला। वहीं, गांत्ज ने अपना वोट डालने के दौरान देश से भ्रष्टाचार और चरमपंथ को खारिज करने की अपील की।
गांत्ज ने कहा, ‘‘हम नयी उम्मीद चाहते हैं। हम आज बदलाव के लिए वोट डाल रहे हैं।’’
अप्रैल के चुनावों में 120 सदस्यीय संसद में 61 सदस्यों का गठबंधन बनाने में नेतन्याहू (69) के नाकाम रहने के चलते मध्यावधि चुनाव की जरूरत पड़ी है।
22 वीं इजराइली संसद चुनाव में कुल 63 लाख योग्य मतदाता थे।