लाइव न्यूज़ :

फेसबुक-ट्विटर को पीछे छोड़ेंगे एलन मस्क! क्या लेकर आ रहे नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म? एक ट्वीट से शुरू हुई अटकलें

By विनीत कुमार | Updated: March 27, 2022 12:35 IST

एलन मस्क (Elon Musk) के एक ट्वीट ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि वे नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जरूरत के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देएलन मस्क ने एक ट्वीट कर कहा है कि वे नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जरूरत पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।ट्विटर यूजर के सवाल पर मस्क ने दिया जवाब, इससे पहले एक ट्विटर पर 'फ्री-स्पीच' को लेकर एक पोल भी मस्क ने डाला था।

वाशिंगटन: 'टेस्ला' (Tesla Inc) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क क्या कोई नया सोशल मीडिया प्लेॉफॉर्म लॉन्च करने जा रहे हैं। उनके एक ट्वीट के बाद ऐसी अटकलें शुरू हो गई हैं। दरअसल उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने के लिए 'गंभीर विचार' कर रहे हैं। 

मस्क दरअसल एक ट्विटर यूजर्स के सवाल का जवाब दे रहे थे। इसी में उन्होंने ये नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाने के संकेत दिए। यूजर ने पूछा था कि वे एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार करेंगे जिसमें एक ओपन-सोर्स एल्गोरिथम हो और जो फ्री स्पीच को प्राथमिकता देगा और जहां प्रोपोगैंड कम हो। यूजर ने साथ ही कहा, मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे एक प्लेटफॉर्म की जरूरत है। 

इसका जवाब देते हुए मस्क ने ट्वीट किया, 'मैं इस पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं।'

बता दें कि एलन मस्क खुद ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं। हालांकि वे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इसकी नीतियों के आलोचक भी रहे हैं। उन्होंने पूर्व में कहा था कंपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिद्धांतों का पालन करने में विफल होकर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।

बहरहाल, नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गंभीरता से विचार वाला एलन मस्क का ट्वीट आने से एक दिन पहले ही उन्होंने ट्विटर भी एक पोल डाला था जिसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा था कि क्या उनका मानना ​​​​है कि ट्विटर फ्री-स्पीच के सिद्धांत का पालन करता है। इस पर 70 प्रतिशत से अधिक यूजर्स ने 'नहीं' मतदान किया।

मस्क ने शुक्रवार को पोल डालते हुए ये भी लिखा था कि इस चुनाव के परिणाम महत्वपूर्ण होंगे। इसलिए यूजर्स सोच-समझकर वोट करें।

बहरहाल, अगर मस्क एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बनाने के फैसले के साथ आगे बढ़ते हैं तो वह उन प्रौद्योगिकी कंपनियों में शामिल हो जाएंगे, जो खुद को फ्री स्पीच के चैंपियन के तौर पर स्थापित करने का दावा करते हैं। इसमें ट्विटर सहित मेटा का फेसबुक और अल्फाबेट के स्वामित्व वाला गूगल का यूट्यूब जैसे मंच शामिल हैं।

हालांकि अगर देखा जाए तो डोनाल्ड ट्रम्प की 'ट्रुथ सोशल', ट्विटर की प्रतिद्वंद्वी 'गेट्र' और 'पार्लर' (Gettr and Parler) और वीडियो साइट 'रंबल' सहित कोई भी सोशल मीडिया कंपनी अब तक मुख्यधारा के इन प्लेटफार्मों की पहुंच और लोकप्रियता का मुकाबला करने में नाकाम साबित हुई है। 

टॅग्स :एलन मस्कट्विटरफेसबुकयू ट्यूबगूगल
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

क्रिकेटGoogle-searched cricketer in 2025: भारत के टॉप ट्रेंडिंग गूगल-सर्च किए गए क्रिकेटर रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, देखें लिस्ट में कौन सबसे आगे

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद