इराकी हवाई ठिकाने पर राकेट से हमला, दो सुरक्षाकर्मी घायल

By भाषा | Published: April 19, 2021 01:26 AM2021-04-19T01:26:25+5:302021-04-19T01:26:25+5:30

Iraqi air base attacked with rocket, two security personnel injured | इराकी हवाई ठिकाने पर राकेट से हमला, दो सुरक्षाकर्मी घायल

इराकी हवाई ठिकाने पर राकेट से हमला, दो सुरक्षाकर्मी घायल

बगदाद, 18 अप्रैल (एपी) इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में स्थित एक इराकी हवाईअड्डे पर रविवार को रॉकेट गिरे जिनकी चपेट में आने से दो इराकी सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

इराकी सेना के कमांडर मेजर जनरल दिया मोहसेन ने इराक की आधिकारिक संवाद एजेंसी को बताया कि बलाद हवाई ठिकाने के भीतर कम से कम दो रॉकेट धमाके हुए।

यह ठिकाना अमेरिकी प्रशिक्षकों का आवास है।

इस हमले से कुछ दिन पहले विस्फोटक लदे ड्रोन ने उत्तरी इराक के एक हवाईअड्डे के नजदीक अमेरिका नीत बलों को निशाना बनाया था जिससे इमारत में आग लग गई थी।

मोहसेन ने बताया कि हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

उन्होंने कहा, हालांकि, ठिकाने के भीतर किसी अधिस्थापना को नुकसान नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iraqi air base attacked with rocket, two security personnel injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे