ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका की ओर से देश पर लगाए गए प्रतिबंधों को 'आर्थिक युद्ध' बताया और कहा कि "आर्थिक युद्ध सैन्य युद्ध से ज्यादा कठिन होता है।" रूहानी ने सोमवार को बांदर अब्बास शहर में निर्मित फारस खाड़ी स्टार रिफाइनरी के तीसरे और अंतिम चरण का उद्घाटन करने के दौरान यह बात कही। इसका निर्माण 2006 में शुरू हुआ था। रिफाइनरी की क्षमता 4,00,000 बैरल प्रति दिन यानी ईरान की प्रतिदिन रिफाइनिंग क्षमता 21 लाख डॉलर का करीब 20 प्रतिशत है। रूहानी ने एक टीवी भाषण में कहा कि ईरान पर अमेरिका के "सबसे कठोर प्रतिबंध" के बावजूद यह सफलता हासिल हुई है।ट्रंप सरकार ने पिछले साल अमेरिका को ईरान परमाणु समझौते से बाहर खींचते हुए उस पर फिर से प्रतिबंध लगाए थे।
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिकी प्रतिबन्ध को बताया आर्थिक युद्ध, कहा- सैन्य युद्ध से ज्यादा कठिन
By भाषा | Updated: February 18, 2019 17:11 IST