राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा, रविवार से यूरेनियम संवर्धन की सीमा पार कर जाएगा ईरान

By भाषा | Published: July 3, 2019 05:25 PM2019-07-03T17:25:09+5:302019-07-03T17:25:09+5:30

रुहानी ने बुधवार को मंत्रिमंडल की एक बैठक के दौरान कहा, “सात जुलाई को हमारा संवर्धन स्तर 3.67 फीसद नहीं रह जाएगा। हम इस प्रतिबद्धता को दरकिनार कर देंगे। हम इसे (संवर्धन स्तर को) 3.67 प्रतिशत से जितना आगे जरूरी होगा, जितनी हमारी जरूरत होगी, ले जाएंगे।”

Iran Will Enrich Uranium "As Much As Necessary": Hassan Rouhani | राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा, रविवार से यूरेनियम संवर्धन की सीमा पार कर जाएगा ईरान

रुहानी ने बुधवार को मंत्रिमंडल की एक बैठक के दौरान कहा, “सात जुलाई को हमारा संवर्धन स्तर 3.67 फीसद नहीं रह जाएगा।

Highlightsकरार में तय संवर्धन की अधिकतम सीमा ऊर्जा उत्पादन के लिये पर्याप्त है लेकिन वह परमाणु आयुध के लिये जरूरी 90 फीसद के स्तर से काफी कम है।रुहानी ने कहा, “हम प्रतिबद्ध (करार के प्रति) रहेंगे जब तक दूसरे पक्ष प्रतिबद्ध हैं।” 

राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा कि ईरान प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के साथ 2015 में हुए समझौते में तय हुई यूरेनियम संवर्धन सीमा रविवार को पार कर जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे बढ़ाया जाना “आवश्यक” है।

पिछले साल मई में अमेरिका के करार से हटने और उनके देश पर कड़ी शर्तें थोपने के बाद ईरान आठ मई को दी गई अपनी उस धमकी पर अमल कर रहा है जिसमें उसने कहा था कि वह ट्रंप प्रशासन की कार्रवाई की प्रतिक्रिया में 2015 के परमाणु करार के कुछ हिस्से को निलंबित कर सकता है।

रुहानी ने बुधवार को मंत्रिमंडल की एक बैठक के दौरान कहा, “सात जुलाई को हमारा संवर्धन स्तर 3.67 फीसद नहीं रह जाएगा। हम इस प्रतिबद्धता को दरकिनार कर देंगे। हम इसे (संवर्धन स्तर को) 3.67 प्रतिशत से जितना आगे जरूरी होगा, जितनी हमारी जरूरत होगी, ले जाएंगे।”

करार में तय संवर्धन की अधिकतम सीमा ऊर्जा उत्पादन के लिये पर्याप्त है लेकिन वह परमाणु आयुध के लिये जरूरी 90 फीसद के स्तर से काफी कम है। रुहानी ने कहा, “हम प्रतिबद्ध (करार के प्रति) रहेंगे जब तक दूसरे पक्ष प्रतिबद्ध हैं।” 

Web Title: Iran Will Enrich Uranium "As Much As Necessary": Hassan Rouhani

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे