ईरान ने कहा, देश की आधी आबादी 4.4 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण

By भाषा | Published: November 20, 2021 08:00 PM2021-11-20T20:00:08+5:302021-11-20T20:00:08+5:30

Iran said, full immunization of 44 million people, half of the country's population | ईरान ने कहा, देश की आधी आबादी 4.4 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण

ईरान ने कहा, देश की आधी आबादी 4.4 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण

तेहरान, 20 नवंबर (एपी) ईरान ने घोषणा की है कि देश के 4.4 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण कर दिया गया जो कुल जनसंख्या 8.5 करोड़ के आधे से अधिक है । पश्चिम एशिया में यह देश महामारी से सर्वाधिक प्रभावित था । स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी ।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में करीब 4.4 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस निरोधक टीकों की दोनों खुराक दी जा चुकी है । महामारी की शुरूआत के बाद से ईरान में 128,000 लोगों की इससे मौत हो चुकी है ।

मंत्रालय ने यह भी घोषणा की है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,500 से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 118 लोगों की मौत हो चुकी है ।

सरकार ने यह भी कहा है कि दैनिक मौत के मामलों में हाल के महीनों में कमी आयी है और ईरान के विशेषज्ञों का मानना है कि यह टीकाकरण के हुआ है । देश में 24 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक 709 लोगों की मौत हो गयी थी जो एक दिन का सर्वाधिक है ।

अधिकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी आने की चेतावनी दी है, इससे पहले अगस्त महीने में मामलों में तेजी आयी थी ।

ईरान में 50 प्रतिशत से भी कम लोग मास्क पहनते हैं और सामाजिक मेलजोल की दूरी के नियमों का पालन करते है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran said, full immunization of 44 million people, half of the country's population

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे