लाइव न्यूज़ :

US-Iran relations: ईरान के विदेश मंत्री का ट्वीट, अमेरिका झूठ बोलता है, धोखाधड़ी करता है और ईरान केवल आत्मरक्षा में ही कार्रवाई करता है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2020 15:13 IST

विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका जो झूठ बोलता है, धोखाधड़ी करता है और हत्याओं को अंजाम देता है, उसके विपरित ईरान केवल आत्मरक्षा में ही कार्रवाई करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘युद्ध भड़काने वालों की बातों से गुमराह नहीं हों।’’ 

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिकी हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की बगदाद हवाई अड्डे के बाहर मौत के बाद से अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ गया है।यदि ईरान या ईरान समर्थित समूह इराक में अमेरिकी बलों या प्रतिष्ठानों पर हमला करते हैं तो वे अमेरिका की ओर से कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

तेहरानः ईरान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कोई भी कदम सिर्फ आत्मरक्षा में उठाता है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान को चेतावनी दी थी कि यदि ईरान या ईरान समर्थित समूह इराक में अमेरिकी बलों या प्रतिष्ठानों पर हमला करते हैं तो वे अमेरिका की ओर से कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका जो झूठ बोलता है, धोखाधड़ी करता है और हत्याओं को अंजाम देता है, उसके विपरित ईरान केवल आत्मरक्षा में ही कार्रवाई करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘युद्ध भड़काने वालों की बातों से गुमराह नहीं हों।

ईरान कोई जंग शुरू नहीं करता है लेकिन जो यह करता है, वह उसे सबक सिखाता है।’’ ट्रंप के ऐतिहासिक परमाणु समझौते से 2018 में अलग होने और ईरान पर फिर से पाबंदियां लगाने के बाद से दोनों मुल्कों में तनाव बढ़ा हुआ है।

जनवरी में अमेरिकी हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की बगदाद हवाई अड्डे के बाहर मौत के बाद से अमेरिका और ईरान में और तनाव बढ़ गया है। इसके बाद ईरान ने इराक में अमिरिकी सैन्य अड्डों पर जवाबी गोलाबारी की।

अमेरिका के हस्तक्षेप की उम्मीद से कच्चा तेल में तेजी

सऊदी अरब और रूस से बीच कच्चे तेल पर जारी कीमत युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिकी हस्तक्षेप की उम्मीदों से एशियाई बाजारों में बृहस्पतिवार को इसकी कीमतों में तेजी देखने को मिली। हालांकि, विश्लेषकों ने कहा कि कारोबार बंद होने की वजह से मांग में कमी बनी हुई है, जिससे बाजार प्रभावित रहा।

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए हवाई यात्राओं पर पाबंदी के साथ ही बढ़ाई गई सामाजिक दूरी के चलते कच्चे तेल की मांग घटी है। एशियाई बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान अमेरिकी मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 7.14 प्रतिशत बढ़कर 21.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह अंतरराष्ट्रीय मानक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 8.21 प्रतिशत बढ़कर 26.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। दोनों मानक सोमवार को 18 साल के सबसे निचले स्तर पर जा पहुंचे थे। एक्सिकॉर्प के रणनीतिकार स्टीफन इनेस ने कहा, "तेल की कीमतों में इस खबर के चलते तेजी है कि राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रम्प देश के शीर्ष तेल अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे।" 

टॅग्स :अमेरिकाईरानइराकडोनाल्ड ट्रम्प
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए