ईरान ने रूसी टीके के जरिये कोविड-19 रोधी सीमित टीकाकरण शुरू किया
By भाषा | Updated: February 9, 2021 15:40 IST2021-02-09T15:40:38+5:302021-02-09T15:40:38+5:30

ईरान ने रूसी टीके के जरिये कोविड-19 रोधी सीमित टीकाकरण शुरू किया
तेहरान, नौ फरवरी (एपी) ईरान ने हाल में रूस से मिली स्पूतनिक-वी टीकों की खेप के साथ मंगलवार को स्वास्थ्य पेशेवरों को कोरोना वायरस का टीका लगाना शुरू किया।
ईरान कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए संघर्ष कर रहा है। यहां कोविड-19 के 14.8 लाख मामले सामने आये हैं। संक्रमण से करीब 59 हजार लोगो की मौत हो चुकी है.
टीकाकरण अभियान की शुरुआत के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री सईद नामकी के बेटे परसा नामकी को इसकी पहली खुराक दी गई। मंत्री ने कहा कि टीकाकरण देश भर के 600 से अधिक चिकित्सा केंद्रों में एकसाथ किया जाएगा।
ईरान में अभी तक कोरोना वायरस से 300 से अधिक स्वास्थ्य पेशेवरों की मौत हो चुकी है।
पिछले बृहस्पतिवार को ईरान को रूस से कोरोना वायरस टीकों की पहली खेप प्राप्त हुई थी। ईरानी मीडिया के अनुसार फरवरी और मार्च में कुल 20 लाख रूसी टीकों की ईरान को आपूर्ति की जाएगी ।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने अमेरिकी और ब्रिटेन के टीकों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।