अमेरिकी ड्रोन को गिराकर ईरान ने ‘बड़ी गलती’ की: डोनाल्ड ट्रंप

By भाषा | Published: June 20, 2019 10:41 PM2019-06-20T22:41:22+5:302019-06-20T22:45:55+5:30

ईरान के रिवूल्यूशनरी गार्ड ने कहा कि उन्होने ईरानी हवाई क्षेत्र में ड्रोन को मार गिराया। वहीं अमेरिकी सेना के इसे ‘बिना उकसावे का हमला’ करार देते हुए कहा कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में हुआ है।

Iran has made a huge mistake to shot down a american drone | अमेरिकी ड्रोन को गिराकर ईरान ने ‘बड़ी गलती’ की: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी ड्रोन को गिराकर ईरान ने ‘बड़ी गलती’ की: डोनाल्ड ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि ईरान ने अमेरिका के ड्रोन को गिराकर ‘बड़ी गलती’ की है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि ट्रंप को बुधवार रात में दोबारा बृहस्पतिवार सुबह में इस घटना के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने कहा कि प्रशासन कैपिटोल हिल के नीति-निर्माताओं के साथ संपर्क में रहेगी। ट्रंप ने यह टिप्पणी ट्विटर पर सुबह में की। अमेरिका और ईरान के अधिकारी ने इस घटना पर अलग-अलग बयान दिए हैं।



 

ईरान के रिवूल्यूशनरी गार्ड ने कहा कि उन्होने ईरानी हवाई क्षेत्र में ड्रोन को मार गिराया। वहीं अमेरिकी सेना के इसे ‘बिना उकसावे का हमला’ करार देते हुए कहा कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में हुआ है।

Web Title: Iran has made a huge mistake to shot down a american drone

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे