Iran Fire Drug Rehabilitation Centre: ईरान नशा मुक्ति केंद्र में आग, 27 लोगों की मौत और 17 अन्य लोग घायल, चारों ओर हाहाकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 3, 2023 01:45 PM2023-11-03T13:45:10+5:302023-11-03T13:45:51+5:30

Iran Fire Drug Rehabilitation Centre: टेलीविजन चैनल ने बताया कि देश की राजधानी तेहरान से करीब 200 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में स्थित लैंग्राउड शहर के अस्पतालों में 17 घायलों को भर्ती कराया गया है।

Iran Fire Drug Rehabilitation Centre in northern Iran kills 27 people and injures 17 others state media say | Iran Fire Drug Rehabilitation Centre: ईरान नशा मुक्ति केंद्र में आग, 27 लोगों की मौत और 17 अन्य लोग घायल, चारों ओर हाहाकार

सांकेतिक फोटो

Highlightsकम से कम 27 लोगों की मौत हो गई।वीडियो में आग की लपटें उठती नजर आ रही हैं।आग पर काबू पा लिया गया है और प्राधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

Iran Fire Drug Rehabilitation Centre: पूर्वी ईरान में एक नशा मुक्ति केंद्र में शुक्रवार को आग लग जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य लोग घायल हो गए। ईरान के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। सरकारी टेलीविजन चैनल ने बताया कि देश की राजधानी तेहरान से करीब 200 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में स्थित लैंग्राउड शहर के अस्पतालों में 17 घायलों को भर्ती कराया गया है।

उसने बताया कि निजी नशामुक्ति केंद्र में शुक्रवार तड़के आग लगी, जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। चैनल द्वारा प्रसारित वीडियो में आग की लपटें उठती नजर आ रही हैं। चैनल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और प्राधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

ईरान में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किए जाने, पुराने ढांचे और अपर्याप्त आपात सेवाओं के कारण इस प्रकार के हादसे होना आम बात है। इससे पहले सितंबर में ईरान के रक्षा मंत्रालय के मालिकाना हक वाली एक कार बैटरी फैक्टरी में एक सप्ताह से भी कम समय में दो बार आग लगी थी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

Web Title: Iran Fire Drug Rehabilitation Centre in northern Iran kills 27 people and injures 17 others state media say

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे