ईरान ने मस्जिद पर लाल झंडा फहराकर किया युद्ध का ऐलान, बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर दागे रॉकेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 5, 2020 08:08 AM2020-01-05T08:08:17+5:302020-01-05T08:32:52+5:30

इसके साथ ही इराक की राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर भी ईरान ने रॉकेट दाग के हमला किया है। इसके पहले ईरान व इराक युद्ध के दौरान भी लाल रंग का ही झंडा फहराया गया था। 

Iran declares war by hoisting red flag on mosque, rocket fired at US embassy in Baghdad | ईरान ने मस्जिद पर लाल झंडा फहराकर किया युद्ध का ऐलान, बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर दागे रॉकेट

मस्जिद पर लाल झंडा फहराकर ईरान ने किया युद्ध का ऐलान, बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर दागे रॉकेट

Highlightsअपने सैन्य प्रमुख की मौत के बाद ईरान ने अमेरिका से बदला लेने की बात कही है।ईरान ने जामकरन मस्जिद पर लाल झंडा फहराकर शनिवार को इसका ऐलान कर दिया है।

ईरान के सैन्य प्रमुख कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिकाईरान के बीच तनाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ईरान ने अमेरिका के खिलाफ एक तरह से युद्ध का ऐलान कर दिया है। ईरान ने जामकरन मस्जिद पर लाल झंडा फहराकर शनिवार को इसका ऐलान कर दिया है।

इसके साथ ही इराक की राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर भी ईरान ने रॉकेट दाग के हमला किया है। इसके पहले ईरान व इराक युद्ध के दौरान भी लाल रंग का ही झंडा फहराया गया था। 

बता दें कि अपने सैन्य प्रमुख की मौत के बाद ईरान ने अमेरिका से बदला लेने की बात कही है। दरअसल, सुलेमानी ईरान सैन्य बल के टॉप कमांडर थे जो बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी ड्रोन के हमले में मारे गए थे।  

Web Title: Iran declares war by hoisting red flag on mosque, rocket fired at US embassy in Baghdad

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे