Russia-Ukraine War: तहखाने में छिपे 400 से अधिक भारतीय छात्र, लगाई गुहार- भारत सरकार हमारी आखिरी उम्मीद

By अनिल शर्मा | Updated: February 25, 2022 10:02 IST2022-02-25T09:28:17+5:302022-02-25T10:02:19+5:30

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र ललित कुमार ने कहा, ‘‘ इस वक्त हम अपने छात्रावास के तहखाने में छिपे हुए हैं और हमें नहीं पता कि यहां हम कब तक सुरक्षित रह पाएंगे। हम भारत सरकार से हमें यूक्रेन के पूर्वी इलाके से सुरक्षित निकालने की अपील करते हैं।’’

Indian students take refuge in basement in Ukraine after Russian attack appeals to be evacuated | Russia-Ukraine War: तहखाने में छिपे 400 से अधिक भारतीय छात्र, लगाई गुहार- भारत सरकार हमारी आखिरी उम्मीद

Russia-Ukraine War: तहखाने में छिपे 400 से अधिक भारतीय छात्र, लगाई गुहार- भारत सरकार हमारी आखिरी उम्मीद

Highlightsयूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने कहा, अपने आप यात्रा करना संभव नहीं यहां मार्शल लॉ लागू हैहमारे पास यहां ज्यादा सामान नहीं है कि हम लंबे समय तक यहां नहीं टिक पाएंगेः भारतीय छात्रयूक्रेन में भारतीय छात्र अपने छात्रावास के तहखाने में छिपे हुए हैं

वाशिंगटनः यूक्रेन में रूस की सीमा से लगते सूमी शहर पर रूसी सैनिकों के कब्जे के बाद कम से कम 400 भारतीय छात्रों ने एक तहखाने में शरण ली है और भारत सरकार से उन्हें निकालने की अपील की है। इनमें अधिकतर सूमी स्टेट मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। उन्होंने कहा कि बाहर गोलियों की आवाजें सुनाई देने के कारण उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है।

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र ललित कुमार ने कहा, ‘‘ इस वक्त हम अपने छात्रावास के तहखाने में छिपे हुए हैं और हमें नहीं पता कि यहां हम कब तक सुरक्षित रह पाएंगे। हम भारत सरकार से हमें यूक्रेन के पूर्वी इलाके से सुरक्षित निकालने की अपील करते हैं।’’

'अपने आप यात्रा करना संभव नहीं यहां मार्शल लॉ लागू है'

छात्र ने आगे कहा, ‘‘ अपने आप यात्रा करना संभव नहीं है। यहां मार्शल लॉ लागू है, जिसका मतलब है कि कोई बाहर नहीं जा सकता, कार, बस और निजी वाहन नहीं निकल सकते। एटीएम और सुपर मार्केट भी बंद हैं।’’ छात्रों ने उस तहखाने का वीडियो भी साझा किया जहां वे छिपे हुए हैं।

'हमारे पास यहां ज्यादा सामान नहीं है कि हम लंबे समय तक यहां नहीं टिक पाएंगे'

ललित कुमार ने कहा, ‘‘ हमारे पास यहां ज्यादा सामान नहीं है कि हम लंबे समय तक यहां नहीं टिक पाएंगे। भारत सरकार हमारी आखिरी उम्मीद है....हम अपने देश वापस जाना चाहते हैं और अपने लोगों से मिलना चाहते हैं। हमारी मदद कीजिए।’’ 

गुरुवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में, भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यूक्रेन में छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों और उनके परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया कि सरकार उन्हें सुरक्षित और स्वस्थ वापस लाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में लगभग 20,000 भारतीय थे और उनमें से लगभग 4,000 पिछले कुछ दिनों में भारत लौट आए हैं।

Web Title: Indian students take refuge in basement in Ukraine after Russian attack appeals to be evacuated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे