भारतीय छात्रा को 10 साल के लिए संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा मिला

By भाषा | Updated: May 30, 2021 14:54 IST2021-05-30T14:54:09+5:302021-05-30T14:54:09+5:30

Indian student gets Golden Visa for UAE for 10 years | भारतीय छात्रा को 10 साल के लिए संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा मिला

भारतीय छात्रा को 10 साल के लिए संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा मिला

दुबई, 30 मई भारतीय छात्रा तस्नीम असलम को उसकी मेधा और उत्कृष्ट अकादमिक रिकॉर्ड के लिए संयुक्त अरब अमीरात का प्रतिष्ठित 10 साल का गोल्डन वीजा मिला है।

यह एक ऐसा वीजा है जो मुख्यत: वैश्विक हस्तियों को ही दिया जाता है।

‘खलीज टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, केरल की रहने वाली असलम को असाधारण विद्यार्थी वर्ग के तहत यह वीजा मिला है और उसे 2031 तक देश में रहने की अनुमति मिल गई है।

संयुक्त अरब अमीरात ने 2019 में दीर्घकालीन निवास वीजा के लिए एक नई प्रणाली लागू की, जिसके बाद विदेशी लोगों को यहां बिना किसी राष्ट्रीय प्रायोजक की आवश्यकता के रहने, काम करने और पढ़ाई करने की अनुमति मिल गई।

ये गोल्डन वीजा 10 साल के लिए जारी किये जाते हैं और इनका नवीनीकरण अपने आप हो जाता है।

असलम ने खलीज टाइम्स से कहा कि यह उनकी जिंदगी के सबसे बेहतरीन पलों में से एक है और इसे पाकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है।

असलम शारजाह स्थित अल कासिमिया विश्वविद्यालय में इस्लामी शरिया की पढ़ाई कर रही हैं और वह अपनी कक्षा में प्रथम आई हैं। इस कक्षा में 72 देशों के विद्यार्थी हैं।

हाल में अभिनेता संजय दत्त को यह वीजा मिला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian student gets Golden Visa for UAE for 10 years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे