इंग्लैंड के अगले प्रधानमंत्री की रेस में हैं भारतीय मूल के ऋषि सुनक, आइए जानते हैं उनसे जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें

By रुस्तम राणा | Published: July 7, 2022 03:43 PM2022-07-07T15:43:21+5:302022-07-07T15:47:11+5:30

स बीच यह खबर सामने आई है कि भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक इंग्लैंड के अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में है। अगर ऐसा होता है तो वह ब्रिटिश पीएम बनने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति होंगे।

Indian-Origin Leader Rishi Sunak In Race For Next UK PM know these 5 Facts about him | इंग्लैंड के अगले प्रधानमंत्री की रेस में हैं भारतीय मूल के ऋषि सुनक, आइए जानते हैं उनसे जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें

इंग्लैंड के अगले प्रधानमंत्री की रेस में हैं भारतीय मूल के ऋषि सुनक, आइए जानते हैं उनसे जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें

Highlights फरवरी 2020 में जॉनसन सरकार में नियुक्त हुए थे वित्तमंत्री के पद परइंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषिकोविड महामारी में हुए थे जनता के बीच लोकप्रिय

लंदन: इग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हो गए हैं। एपी के मुताबिक 40 से अधिक मंत्रियों के सरकार छोड़ने और जाने के लिए कहने के बाद बोरिस जॉनसन ने हार मान ली है।

इस बीच यह खबर सामने आई है कि भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक इंग्लैंड के अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में है। अगर ऐसा होता है तो वह ब्रिटिश पीएम बनने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति होंगे। लेकिन इस रेस में उनके अलावा दो और नाम भी शामिल हैं जिनमें पूर्व विदेश मंत्री लिज ट्रूस और लोकप्रिय राजनेता जर्मी हंट का नाम है।  बहरहाल, जानते हैं ऋषि सुनक के जीवन से जुड़ी बातें - 

42 वर्षीय ऋषि सनक को बोरिस जॉनसन ने फरवरी 2020 में अपनी सरकार में वित्तमंत्री नियुक्त किया था। लेकिन बुधवार को उन्होंने अपना जॉनसन के कामकाज पर सवाल उठाते हुए इस्तीफा दे दिया। अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा, 'जनता सरकार से यह सही अपेक्षा रखती है कि वह उचित तरीके से, सक्षम तरीके से और गंभीरता से चले। मैं मानता हूं कि यह मेरा आखिरी मंत्री पद हो सकता है, लेकिन मेरा मानना ​​​​है कि ये मानक लड़ने लायक हैं और इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।'

ऋषि सुनक कोविड महामारी के दौरान जनता के बीच बेहद लोकप्रिय नेता बन गए। दरअसल, उन्होंने व्यवसायों और श्रमिकों की मदद के लिए दसियों अरबों पाउंड के बड़े पैकेज को तैयार किया था, जिसके बाद उन्हें यूके की जनता के बीच लोकप्रियता हासिल हुई।

महामारी के दौरान सुनक ने कोविड लॉकडाउन का उल्लंघन भी किया था, जिसके बाद उन पर जुर्माना लगाया गया था। इस दौरान ऋषि ने डाउनिंग स्ट्रीट की सभा में भाग लिया था। 

आपको बता दें कि ऋषि सुनक के दादा-दादी पंजाब से आए थे। वे इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से उनकी शादी हुई, जिससे उनकी दो बेटियां हैं। दोनों कैलिफोर्निया में स्टडी के दौरान मिले थे। 

Web Title: Indian-Origin Leader Rishi Sunak In Race For Next UK PM know these 5 Facts about him

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे