विशेष स्ट्रीट फूड की अवधारणा लंदन में पेश करने को तैयार भारतीय मूल की शेफ

By भाषा | Updated: October 17, 2021 17:35 IST2021-10-17T17:35:04+5:302021-10-17T17:35:04+5:30

Indian-origin chef ready to introduce concept of exclusive street food in London | विशेष स्ट्रीट फूड की अवधारणा लंदन में पेश करने को तैयार भारतीय मूल की शेफ

विशेष स्ट्रीट फूड की अवधारणा लंदन में पेश करने को तैयार भारतीय मूल की शेफ

लंदन, 17 अक्टूबर ब्रिटेन की भारतीय मूल की प्रमुख शेफ-रेस्त्रां मालिक निशा कटोना अपनी सफल 'मोगली स्ट्रीट फूड' अवधारणा को लंदन के केंद्र में लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

ब्रिटेन के लिवरपूल, मैनचेस्टर, बर्मिंघम, ऑक्सफ़ोर्ड, नॉटिंघम, शेफ़ील्ड, कार्डिफ़, लीसेस्टर, लीड्स और चेल्टनहैम, लंदन जैसे कई लोकप्रिय शहरों में नवंबर के मध्य तक 'मोगली स्ट्रीट फूड' उपलब्ध हो जाएगा। साल 2022 में यह ब्रिस्टल और ग्लासगो में भी उपलब्ध होगा।

कटोना ने कहा, ''मोगली यह बताता है कि भारतीय अपने घर और स्ट्रीट पर कैसे खाते हैं।''

उन्होंने कहा, “इसकी (मोगली) शुरूआत ताजे, तीखी सुगंध से भरे भारतीय व्यंजनों की जरूरतों को पूरा करने के लिये की गई थी।''

कटोना ने मोगली के निर्माण के लिए पूर्णकालिक बैरिस्टर के रूप में 20 साल का करियर छोड़ दिया और 2019 में, उन्हें खाद्य उद्योग की सेवाओं के लिए एमबीई से सम्मानित किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin chef ready to introduce concept of exclusive street food in London

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे