भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी ने 5 देशों के भारतीय उच्चायोग को किया एलर्ट, आतंकी निज्जर की हत्या से खलिस्तानी समर्थक कर सकते हैं हमला

By आकाश चौरसिया | Published: March 18, 2024 12:09 PM2024-03-18T12:09:32+5:302024-03-18T12:31:52+5:30

इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी ने सतर्क करते हुए 5 देशों में स्थित भारतीय उच्चायोग को चेताया है। इसके साथ ही ये भी बताया कि हरदीप सिंह निज्जर खलिस्तानी समर्थक प्रदर्शन कर सकते हैं और इसकी आशंका भी जताई कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए।

Indian Intelligence Agency warn of khalistani threat to diplomats of five countries | भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी ने 5 देशों के भारतीय उच्चायोग को किया एलर्ट, आतंकी निज्जर की हत्या से खलिस्तानी समर्थक कर सकते हैं हमला

फाइल फोटो

Highlightsइंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी ने सतर्क करते हुए 5 देशों में स्थित भारतीय उच्चायोग को चेतायाये भी बताया कि निज्जर की बरसी पर खलिस्तानी समर्थक मिशन के बाहर प्रदर्शन कर सकते हैंइस दौरान अनहोनी न हो जा, इसलिए अगले कुछ महीने बेहद सतर्क रहना होगा

नई दिल्ली: इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी ने सतर्क करते हुए 5 देशों में स्थित भारतीय उच्चायोग को चेताया है। इसके साथ ही ये भी बताया कि हरदीप सिंह निज्जर खलिस्तानी समर्थक उनकी बरसी पर मिशन के बाहर प्रदर्शन कर सकते हैं और इसके साथ आशंका भी जताई कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए। इसके लिए अगले तीन महीने तक उन्हें काफी एलर्ट मोड पर रहना होगा। एजेंसी ने ये भी कहा कि हमले के आसार बने हुए है, इसलिए अगले कुछ महीने सभी को सतर्क रहना बेहद जरुरी है।

इंटेलिजेंस एजेंसी तैनात भारतीय राजनयिक कर्मियों की सुरक्षा को खतरा बढ़ सकता है और यह समस्या ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूके और अमेरिका में इसकी संभावना में ज्यादा है। लोकल कानून प्रवर्तन एजेन्सी ने धमकी को लेकर चताते हुए बताया कि खतरे बना हुआ है। इसके अलावा इस बीच खलिस्तानी समर्थकों ने कनाडा के भारतीय उच्चायोग के बाहर भी कई प्रदर्शन किए हैं और यह प्रदर्शन हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर है। 

इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी ने ये भी कहा कि खलिस्तानी समर्थक एक बड़ी प्लान कर रहे हैं और इसके अलावा आगामी दिनों में वे प्रदर्शन भी करने जा रहे हैं, जो हरदीप निज्जर की हत्या की सालगिरह के मौके पर कोई बड़ी घटना न हो, इसे देखते हुए पांच देशों में स्थित भारतीय उच्चायोग को एलर्ट कर दिया है। लोकल कानून प्रवर्तन एजेन्सी को भी सतर्क किया है। इसके तहत ये भी बताया कि भारतीय मिशन में काम कर रहे अधिकारी जहां रोजाना काम से जाते रहते हैं, वहां भी खतरे की आशंका जता दी है।

इंडियन एजेंसी ने बताया कि उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन उनके हमले करने की योजना का ही हिस्सा है और यह पूरी तरह से तैयार एक षड्यंत्र है। हालांकि, एनआईए इस बीच अमेरिका में हुए उच्चायोग पर हमले की जांच कर रही है, जून 2022 में गृह मंत्रालय ने यूके और कनाडा में स्थित उच्चायोग को पहले ही एलर्ट पर रहने की बात कही थी। इसके अलावा ये भी बताया था कि अभी तक इस केस में करीब 40 आरोपी की पहचान की जा चुकी है। 

Web Title: Indian Intelligence Agency warn of khalistani threat to diplomats of five countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे