Ukraine Crisis: भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, दी यूक्रेन छोड़ने की सलाह

By मनाली रस्तोगी | Published: February 15, 2022 11:57 AM2022-02-15T11:57:22+5:302022-02-15T12:08:27+5:30

यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने यहां बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है।

Indian embassy in Kyiv asks Indian citizens to leave Ukraine amid rising tensions with Russia | Ukraine Crisis: भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, दी यूक्रेन छोड़ने की सलाह

Ukraine Crisis: भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, दी यूक्रेन छोड़ने की सलाह

Highlightsयूक्रेन को लेकर चल रहे तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की हैकीव स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है

नई दिल्ली: यूक्रेन को लेकर चल रहे तनाव के बीच भारतीय नागरिकों के लिए कीव स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, वर्तमान स्थिति की अनिश्चितताओं को देखते हुए दूतावास ने भारतीयों (खासकर उन छात्रों को जिनका वहां रहना आवश्यक नहीं है) को यूक्रेन छोड़ने की मंगलवार को सलाह दी है। 

वहीं, सोमवार को अमेरिका ने कहा था कि वो यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच कीव में अपने दूतावास को पश्चिमी यूक्रेनी शहर लविवि में स्थानांतरित कर रहा है। यही नहीं, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों से अपील की थी कि वो जितनी जल्दी हो सके यूक्रेन को छोड़ दें। इस दौरान बाइडेन ने ये भी कहा था कि यूक्रेन में हालात बहुत अलग हैं, जिसकी वजह से यहां चीजें तेजी से बदल सकती हैं। NBC को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अमेरिकी नागरिकों को अब यूक्रेन से चले आना चाहिए। 

अपनी बात को जारी रखते हुए बाइडेन ने कहा था, "हम दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक के साथ काम कर रहे हैं। यह एक बहुत ही अलग स्थिति है और चीजें जल्दी से बदल सकती हैं।" इस बीच संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों से बात की थी। इस दौरान उन्होंने देशों के बीच बढ़ते तनाव पर "गंभीर चिंता" व्यक्त की थी और उन तनावों को कम करने के लिए कूटनीति की मांग भी की।

Web Title: Indian embassy in Kyiv asks Indian citizens to leave Ukraine amid rising tensions with Russia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे