सिंगापुर में भारतीय कंपनियां श्रमिकों के वापस लौटने में असमर्थता के चलते चिंतित

By भाषा | Updated: November 16, 2021 19:31 IST2021-11-16T19:31:57+5:302021-11-16T19:31:57+5:30

Indian companies in Singapore worried about workers' inability to return | सिंगापुर में भारतीय कंपनियां श्रमिकों के वापस लौटने में असमर्थता के चलते चिंतित

सिंगापुर में भारतीय कंपनियां श्रमिकों के वापस लौटने में असमर्थता के चलते चिंतित

सिंगापुर, 16 नवंबर सिंगापुर में भारतीय कंपनियों ने भारत से श्रमिकों के वापस आने में अड़चनों को लेकर चिंता जतायी है। सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसआईसीसीआई) ने भारतीय उद्योगों के साथ हुई चर्चा में भारत में फंसे विदेशी श्रमिकों के मुद्दे को रेखांकित किया, जिसके चलते उन्हें श्रमिकों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी सामने आयी।

एसआईसीसीआई के अध्यक्ष डॉ टी चंदरू ने चैनल न्यूज एशिया से कहा, '' उतनी ही चिंता की बात यह है कि यहां काम करने वाले भारतीय नागरिक उड़ानों में कटौती के कारण सिंगापुर से बाहर यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं और सिंगापुर में वायरस की रोकथाम के मद्देनजर वर्क पास धारकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।''

उन्होंने जोर दिया कि एसआईसीसीआई को पूरा भरोसा है कि उसके सदस्य अपने कर्मचारियों की सुरक्षित यात्रा के संबंध में आवश्यक कदम उठाएंगे और कार्यस्थल को भी सुरक्षित रखने में समर्थ रहेंगे।

कोविड-19 बहु-मंत्रालय कार्यबल की प्रेसवार्ता के दौरान परिवहन मंत्री एस ईश्वरन ने कहा कि सिंगापुर और भारत वर्तमान में अनुसूचित वाणिज्यिक यात्री सेवाएं फिर से शुरू करने पर चर्चा कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian companies in Singapore worried about workers' inability to return

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे