भारतीय अमेरिकियों ने दक्षिण एशियाई समुदाय को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए संगठन बनाया

By भाषा | Published: April 20, 2021 09:48 AM2021-04-20T09:48:41+5:302021-04-20T09:48:41+5:30

Indian Americans Organization to Politically Empower South Asian Community | भारतीय अमेरिकियों ने दक्षिण एशियाई समुदाय को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए संगठन बनाया

भारतीय अमेरिकियों ने दक्षिण एशियाई समुदाय को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए संगठन बनाया

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 20 अप्रैल अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय अमेरिकियों के एक समूह ने समुदाय के राजनीतिक सशक्तीकरण के मकसद से ‘साउथ एशियन्स फॉर अमेरिका’ (एसएएफए) नामक संगठन के गठन की घोषणा की है।

‘साउथ एशियन्स फॉर बाइडन’ (एसएबी) के नेताओं ने 2020 के आम चुनाव और जॉर्जिया सीनेट में चुनावी जीत में अपने प्रयासों के बेहतरीन प्रभाव के आकलन के बाद एसएएफए का गठन किया।

एसएबी ने कहा कि एसएएफए दक्षिण एशियाई समुदाय की राजनीतिक शक्ति बढ़ाने के लिए समर्पित है। इसका मकसद नागरिकों की भागीदारी, राजनीतिक भागीदारी और दक्षिण एशियाई लोगों के नेटवर्क को बढ़ाना है।

एसएएफए की औपचारिक शुरुआत छह मई को की जाएगी और इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति, वर्जीनिया राज्य से सीनेटर गजाला हाशमी और वर्मोंट राज्य से सीनेटर केशा राम समेत कई बड़ी हस्तियां भाग लेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Americans Organization to Politically Empower South Asian Community

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे