वर्जीनिया से अमेरिकी कांग्रेस में पहुंचने की दौड़ में भारतीय मूल की अमेरिकी महिला शामिल

By भाषा | Published: February 8, 2020 03:35 PM2020-02-08T15:35:53+5:302020-02-08T15:35:53+5:30

डेमोक्रेटिक गढ़ समझे जाने वाले ग्यारहवें कांग्रेस जिले में वाशिंगटन डीसी के बाहरी प्रभावशाली फेयरफैक्स काउंटी का ज्यादातर हिस्सा आता है।

Indian-American Manga Anantatmula to run for US Congress from Virginia | वर्जीनिया से अमेरिकी कांग्रेस में पहुंचने की दौड़ में भारतीय मूल की अमेरिकी महिला शामिल

मंगा अनंतमूला। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsमाना जा रहा है वह पहले ही वर्जीनिया के ग्यारहवें कांग्रेस जिले से रिपब्लिकन उम्मीदवार बन गयी हैं।

अमेरिका में इवी लीग स्कूलों में दाखिले में कथित भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने वाली भारतीय मूल की अमेरिकी महिला ने घोषणा की है कि वह प्रतिनिधि सभा के चुनाव में उतरेगी क्योंकि वह अमेरिका में खासकर हिंदुओं के लिए ‘शोर नहीं बल्कि आवाज’ बनना चाहती है। आंध्रप्रदेश में पैदा हुई मंगा अनंतमूला नामक यह महिला रक्षा अधिग्रहण कार्यक्रम प्रबंधन में संघ सरकार के ठेकेदार के तौर पर काम करती हैं। 

माना जा रहा है वह पहले ही वर्जीनिया के ग्यारहवें कांग्रेस जिले से रिपब्लिकन उम्मीदवार बन गयी हैं और यदि ऐसा है तो वह वहां से प्रतिनिधि सभा के लिए भारतीय मूल की पहली उम्मीदवार होंगी। डेमोक्रेटिक गढ़ समझे जाने वाले ग्यारहवें कांग्रेस जिले में वाशिंगटन डीसी के बाहरी प्रभावशाली फेयरफैक्स काउंटी का ज्यादातर हिस्सा आता है और वहां करीब 17 फीसद एशियाई जनसंख्या है जिनमें सात फीसद भारतीय मूल के अमेरिकी हैं।

 वैसे तो भारतीय मूल के अमेरिकियों समेत एशियाई अमेरिकी आम तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करते हैं लेकिन अनंतमूला को उम्मीद है कि नवंबर में कांग्रेस के चुनाव में वह छह बार से चुने जा रहे गेरी कोनोली को हराकर हवा का रूख अपने पक्ष में कर लेंगी। 

छब्बीस जनवरी को नामांकन दाखिल करने वाली अनंतमूला ने पीटीआई से कहा, ‘‘ इस बार बड़ी संख्या में डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक वर्तमान राजनीतिक स्थिति एवं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सफल नीतियों के कारण रिपब्लिकन पार्टी की ओर रूख कर रहे हैं।’’ 

Web Title: Indian-American Manga Anantatmula to run for US Congress from Virginia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे