भारतीय-अमेरिकी कश पटेल को अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया

By भाषा | Published: November 11, 2020 12:41 PM2020-11-11T12:41:28+5:302020-11-11T12:41:28+5:30

Indian-American Kash Patel appointed as the Chief of Staff of the Acting Defense Minister of America | भारतीय-अमेरिकी कश पटेल को अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया

भारतीय-अमेरिकी कश पटेल को अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 11 नवंबर भारतीय-अमेरिकी कश पटेल को अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस मिलर का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है।

पेंटागन ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा मार्क एस्पर को रक्षा मंत्री के पद से हटाने और राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र के निदेशक क्रिस मिलर को कार्यवाहक रक्षा मंत्री बनाने के एक दिन बाद पेंटागन ने यह नियुक्ति की है।

पेंटागन की ओर से मंगलवार को कहा गया कि मिलर ने सोमवार को नया पदभार ग्रहण किया।

अमेरिका के रक्षा प्रतिष्ठान पेंटागन ने मंगलवार को कहा, “वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में कार्यरत कश पटेल को कार्यवाहक (रक्षा) मंत्री मिलर का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है।”

पटेल, जेन स्टीवर्ट का स्थान लेंगे जो इस्तीफा दे चुके हैं।

कश का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है और वह इससे पहले हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी में काम कर चुके हैं।

पटेल (39) को जून 2019 में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के आतंकवाद रोधी निदेशालय में वरिष्ठ निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।

उनका जन्म न्यूयार्क में हुआ था लेकिन उनका मूल गुजरात में है।

हालांकि पटेल के पिता युगांडा से थे और मां तंजानिया की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-American Kash Patel appointed as the Chief of Staff of the Acting Defense Minister of America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे