डॉ.राज अय्यर बने अमेरिकी सेना के पहले भारतवंशी CIO, कभी ट्यूशन फीस भरने तक के नहीं थे पैसे
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 7, 2021 14:55 IST2021-01-07T14:49:20+5:302021-01-07T14:55:33+5:30
भारतीय-अमेरिकी डॉ.राज अय्यर अमेरिकी सेना के पहले मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किए गए हैं...

डॉक्टर राज अय्यर के अधीन 15 हजार असैन्य एवं सैन्य कर्मी हैं।
भारतीय मूल के अमेरिकी डॉ. राज अय्यर ने अमेरिकी सेना के पहले मुख्य सूचना अधिकारी के रूप में पदभार संभाला है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय में यह शीर्ष पदों में से है, जिसे पेंटागन ने जुलाई 2020 में इस पद को सृजित किया था।
डॉ.राज अय्यर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी
बयान के मुताबिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी करने वाले अय्यर सेना के सचिव के प्रधान सलाहकार हैं और सूचना प्रबंधन /सूचना प्रौद्योगिकी में सचिव का सीधे तौर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
अमेरिकी सेना में थ्री स्टार जनरल के समकक्ष इस पद को ग्रहण करने वाले अय्यर सेना में सूचना प्रौद्योगिकी के 16 अरब डॉलर के वार्षिक बजट पर मार्गदर्शन करेंगे और 100 देशों में तैनात करीब 15 हजार असैन्य एवं सैन्य कर्मी उनके अधीन काम करेंगे।
डॉ.राज अय्यर तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के रहने वाले
डॉ. अय्यर प्रतिद्वंद्वी चीन एवं रूस के खिलाफ अमेरिकी सेना को डिजिटल स्तर पर मुकाबला करने के लिए आधुनिकीकरण एवं नीतियों के क्रियान्वयन में मार्गदर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि अय्यर मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के रहने वाले हैं। उन्होंने तिरूचि के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से स्नातक किया और आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले आए।
डॉ.राज अय्यर के पास कभी ट्यूशन फीस तक के नहीं थे पैसे
अय्यर जब अमेरिका आए थे तो उनके पास ट्यूशन फीस भरने के लिए भी रुपये नहीं थे और उनके पिता की जीवनभर की जमापूंजी केवल एक सेमेस्टर की फीस भरने पर खर्च हो गई थी लेकिन जल्द ही उन्होंने छात्रवृत्ति प्राप्त की और अपनी पढ़ाई पूरी की।