भारतीय अमेरिकी मुख्य अर्थशास्त्री एस पी कोठारी जनवरी के अंत में एसईसी की जिम्मेदारी से मुक्त होंगे

By भाषा | Updated: December 23, 2020 11:41 IST2020-12-23T11:41:33+5:302020-12-23T11:41:33+5:30

Indian American Chief Economist SP Kothari to be relieved of SEC responsibility in late January | भारतीय अमेरिकी मुख्य अर्थशास्त्री एस पी कोठारी जनवरी के अंत में एसईसी की जिम्मेदारी से मुक्त होंगे

भारतीय अमेरिकी मुख्य अर्थशास्त्री एस पी कोठारी जनवरी के अंत में एसईसी की जिम्मेदारी से मुक्त होंगे

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 23 दिसंबर अमेरिकी ‘सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन’ (एसईसी) में मुख्य अर्थशास्त्री और आर्थिक एवं जोखिम विश्लेषण विभाग (डेरा) के निदेशक एस पी कोठारी जनवरी के अंत में एसईसी की जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे।

एसईसी अध्यक्ष जे क्लेटन ने यह जानकारी देते हुए कहा, ‘‘मुख्य अर्थशास्त्री के तौर पर एस पी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एसईसी को मजबूत किया। उन्होंने राष्ट्रपति के वित्तीय बाजार कार्य समूह, वित्तीय स्थिरता निगरानी परिषद और वित्तीय स्थिरता बोर्ड समेत हमारे बाजारों एवं निवेशकों को प्रभावित करने वाले कई मामलों के संबंध में एसईसी को मजबूत किया।’’

कोठारी ने आंतरिक कोविड-19 बाजार निगरानी समूह की भी अध्यक्षता की। इस समूह का गठन आयोग और उसके विभिन्न विभागों की कोविड-19 के बाजार पर पड़े प्रभाव से निपटने में मदद करने के लिए किया गया था।

कोठारी ने कहा, ‘‘दो साल तक आर्थिक एवं जोखिम विश्लेषण विभाग का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विभाग के प्रतिभाशाली कर्मियों और आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य लोगों के सहयोग का आभारी हूं। सभी के साथ मिलकर काम करना मेरा सौभाग्य रहा है और बेहद लाभकारी रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian American Chief Economist SP Kothari to be relieved of SEC responsibility in late January

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे