लाइव न्यूज़ :

भारत, संयुक्त अरब अमीरात के संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचे

By भाषा | Updated: December 26, 2020 16:40 IST

Open in App

दुबई, 26 दिसंबर संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच परंपरागत सौहार्दपूर्ण संबंधों में 2020 में और मजबूती आयी और दोनों देशों के शीर्ष नेतृव के बीच लगातार द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय मोर्चों कोविड पश्चात काल में संबंधों को बढ़ाने के बारे में बातचीत हुई जिसमें खाड़ी के इस देश में रहने वाले भारतीय समुदाय के कल्याण का मुद्दा भी शामिल है।

दोनों देशों के बीच मजबूत होते रणनीतिक संबंधों की झलक भारत के दो महत्वपूर्ण व्यक्तियों की यात्राओं से मिलती है हैं। नवंबर में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और दिसंबर में सेना प्रमुख रक्षा एम. एम. नरवणे दुबई की यात्रा पर थे।

जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर व्यापार, निवेश, ढांचा, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा सहित दोनों देशों के बीच के मौजूदा विस्तृत रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

उन्होंने आबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान और दुबई के शासक, प्रधानमंत्री और संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।

दोनों पक्षों में कोविड-19 के बाद और दोनों के पड़ोसी देशों में हालात के संदर्भ में भारत-यूएई के बीच आर्थिक साझेदारी के पहलुओं पर चर्चा हुई। बातचीत के दौरान भारत की ओर से मुख्य मुद्दा यूएई में रहने वाले 33 लाख भारतीयों के कल्याण का था, खास तौर से कोविड-19 महामारी के दौरान।

जयशंकर ने भारतीय समुदाय का ख्याल रखने के लिए शेख मोहम्मद को धन्यवाद दिया और रेखांकित किया कि इस मुश्किल वक्त में हर क्षेत्र में भारत यूएई का भरोसेमंद साझेदार रहा है। उन्होंने कोविड-19 के बाद सामान्य स्थिति बहाली में भारत सरकार की मदद को लेकर भी समुदाय को आश्वासन दिया।

नरवणे की यूएई यात्रा इस मायने में ऐतिहासिक थी कि यह भारत के किसी सेना प्रमुख की इस देश में पहली यात्रा थी। उन्होंने यूएई के लैंड फोर्सेज एंड स्टाफ कमांडर मेजर जनरल सालेह मोहम्मद सालेह अल आमेरी से भेंट कर परस्पर हित के मुद्दों और रक्षा सहयोग पर बातचीत की।

देश की आबादी का करीब 30 हिस्सा भारतीय हैं।

इससे पहले मार्च में शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकाता में महामारी के दौरान भारतीय समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखने का वादा किया था। दोनों नेताओं ने महामारी पर एक-दूसरे के साथ सूचनाओं और विचारों का आदान-प्रदान किया, अपने-अपने देश का हाल साझा किया और हालात पर नियंत्रण के लिए देश द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा की।

भारत-यूएई द्विपक्षीय संबंध में विशेष दिलचस्पी रखने वाले जयशंकर ने कहा, ‘‘यह ऐसा संबंध है जिसमें दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व ने साख और ऊर्जा का निवेश किया है। इसके परिणाम स्वरूप आप पिछले पांच साल में आए बदलावों को देख सकते हैं।’’

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संबंध पिछले कुछ साल में बहुत मजबूत हुए हैं और दोनों देशों के नेता लगातार एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं।

यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है और दोनों देशों के बीच वार्षिक द्विपक्षीय संबंध 60 अरब डॉलर का है। खाड़ी देश भारत को बड़ी मात्रा में कच्चे तेल का निर्यात भी करता है।

सितंबर में दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य महादूत और टी-बोर्ड इंडिया ने यूएई में भारतीय चाय को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन बी2बी बैठक का आयोजन किया।

यूएई ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत को मई में सात मीट्रिक टन स्वास्थ्य सामग्री की आपूर्ति की थी।

कोविड-19 के दौरान ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत संयुक्त अरब अमीरात से 84,497 भारतीय नागरिकों को देश वापस ले जाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Finale: धर्मेंद्र को यादकर रोने लगे सलमान खान, देखें बिग बॉस फिनाले का वीडियो

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

क्रिकेटटेस्ट और वनडे के बाद 5 मैच की टी20 सीरीज?, विश्व कप से पहले हार्दिक पंड्या की वापसी, कब और कहां देखें 9 दिसंबर को लाइव स्कोर

कारोबारझारखंड 2026ः वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

क्राइम अलर्ट51 वर्षीय आदिवासी महिला पदियामी का सिर कटा शव मिला, 2 गांव में सामूहिक झड़प, 4 मकान में लगाई आग, पुलिस बल तैनात

विश्व अधिक खबरें

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू

विश्वसौर तूफान: अंतरिक्ष से खतरे की आहट, इथियोपिया से उठे ज्वालामुखी गुबार से हवाई जहाजों...

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत