नेपाल को कोविड-19 टीके की 10 लाख खुराक देगा भारत: मंत्री

By भाषा | Published: January 20, 2021 08:53 PM2021-01-20T20:53:02+5:302021-01-20T20:53:02+5:30

India to give 1 million doses of Kovid-19 vaccine to Nepal: Minister | नेपाल को कोविड-19 टीके की 10 लाख खुराक देगा भारत: मंत्री

नेपाल को कोविड-19 टीके की 10 लाख खुराक देगा भारत: मंत्री

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 20 जनवरी नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मामलों के मंत्री ने बुधवार को यहां कहा कि भारत अनुदान सहायता के तौर पर पड़ोसी देश को कोविड-19 टीके की 10 लाख खुराक उपलब्ध कराएगा।

मंत्री हृदयेश त्रिपाठी के मुताबिक टीके की पहली खेप बृहस्पतिवार को रवाना की जाएगी।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत ने अनुदान सहायता के तहत नेपाल को कोविड-19 टीके की 10 लाख खुराक उपलब्ध कराई है।

मंत्री के मुताबिक पहले चरण में टीका कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों, कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों को लगाया जाएगा।

नेपाल ने पिछले हफ्ते सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड टीके के इस्तेमाल को लेकर सशर्त इजाजत दे दी थी।

त्रिपाठी ने अनुदान सहायता के लिये भारत का शुक्रिया अदा किया और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में नेपाल की जरूरत के मुताबिक और टीकों की खरीद में भी उसे पड़ोसी देश से मदद मिलेगी।

नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,68, 310 है जबकि यहां 1975 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारत ने मंगलवार को कहा था कि वह भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यामां और सेशल्स को बुधवार से अनुदान सहायता के तौर पर कोविड-19 के टीके भेजेगा जबकि श्रीलंका, अफगानिस्तान और मॉरीशस के लिये जरूरी नियामक मंजूरी मिलने के बाद आपूर्ति शुरू की जाएगी।

भारत की “पड़ोसी प्रथम” नीति के तहत अनुदान सहायता के तौर पर कोविड-19 टीका प्राप्त करने वाले भूटान और मालदीव पहले राष्ट्र बने।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India to give 1 million doses of Kovid-19 vaccine to Nepal: Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे