महामारी के दौरान दवाओं, टीकों की आपूर्ति कर अफ्रीका के साथ खड़ा रहा भारत : जयशंकर

By भाषा | Updated: May 19, 2021 21:21 IST2021-05-19T21:21:46+5:302021-05-19T21:21:46+5:30

India stood with Africa by supplying medicines, vaccines during epidemic: Jaishankar | महामारी के दौरान दवाओं, टीकों की आपूर्ति कर अफ्रीका के साथ खड़ा रहा भारत : जयशंकर

महामारी के दौरान दवाओं, टीकों की आपूर्ति कर अफ्रीका के साथ खड़ा रहा भारत : जयशंकर

(योशिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 19 मई भारत ने बुधवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के दौरान अफ्रीका के साथ खड़ा रहा और संकट की इस घड़ी में 40 से ज्यादा अफ्रीकी राष्ट्रों को दवाओं, टीकों तथा स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की आपूर्ति की जो दर्शाता है कि नयी दिल्ली महामारी से लड़ाई में अफ्रीका का “भरोसेमंद साझेदार” है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘पीस एंड सिक्योरिटी इन अफ्रीका : एड्रेसिंग रूट कॉज ऑफ कॉन्फ्लिक्ट व्हाइल प्रमोटिंग पोस्ट-पेनडैमिक रिकवरी इन अफ्रीका’ विषय पर खुली चर्चा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “दुनिया के अन्य हिस्सों की तरह कोविड-19 महामारी ने अफ्रीका की भी परीक्षा ली। इससी कमजोरियां कहीं ज्यादा हैं और कई मायनों में इसकी क्षमताएं अभी बन रही हैं।”

यह चर्चा परिषद की चीन द्वारा की जा रही अध्यक्षता में हुई। इस दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अध्यक्षता की।

जयशंकर ने कहा, “संकट के इस वक्त में दुनिया को निश्चित रूप से अफ्रीका के साथ खड़े होना चाहिए। जहां तक भारत की बात है, भारत ने 42 अफ्रीकी देशों को दवाओं, टीकों और स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की आपूर्ति कर ऐसा किया है। हम टीकों की उपलब्धता और सस्ती कीमतों की दिशा में चुनौतियों से निपटने के लिये दक्षिण अफ्रीका और अन्य के साथ साझेदारी में काम कर रहे हैं।”

उन्होंने अफ्रीका में शांति कायम करने, क्षमताएं विकसित करने और प्रगति सुनिश्चित करते हुए चुनौनियों के निपटने की क्षमता बनाने के लिये भारत के समर्थन को भी रेखांकित किया।

उन्होंने कहा, “सबसे बढ़कर, हम अफ्रीका की अकांक्षा को समझते हैं और उससे सहानुभूति रखते हैं। इसलिये भारत वहां शांति व सुरक्षा का समर्थन करता है, संघर्ष के मूल कारण के समाधान में मदद करता है और महामारी से लड़ाई में एक भरोसेमंद साझेदार है।”

जयशंकर ने कहा कि शेष दुनिया की तरह अफ्रीका भी आतंकवाद व अस्थिरता की समस्या का सामना कर रहा है।

उन्होंने कहा, “यह इस परिषद के लिये संकेत है कि क्यों कट्टरपंथ के केंद्र को बिना दंड के काम करते रहने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India stood with Africa by supplying medicines, vaccines during epidemic: Jaishankar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे