संयुक्त राष्ट्र की टीम की भारत की मदद कर रही है: शीर्ष अधिकारी

By भाषा | Updated: May 4, 2021 14:16 IST2021-05-04T14:16:03+5:302021-05-04T14:16:03+5:30

India helping the UN team: top officials | संयुक्त राष्ट्र की टीम की भारत की मदद कर रही है: शीर्ष अधिकारी

संयुक्त राष्ट्र की टीम की भारत की मदद कर रही है: शीर्ष अधिकारी

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, चार मई संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के एक प्रवक्ता ने बताया है कि विश्व निकाय की भारत में मौजूद टीम अधिकारियों की कोविड-19 से निपटने मे मदद कर रही है। साथ में गलत सूचनाओं से निपटने में भी सहयोग दे रही है।

महासचिव के प्रवक्ता स्टेफन दुजार्रिक ने सोमवार को दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत में मौजूद संयुक्त राष्ट्र की टीम महासचिव के ‘सत्यापित’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है जो पिछले साल कोविड-19 महामारी के बीच विश्वस्त सूचना और जीवन रक्षक सलाह देने के लिए शुरू किया गया था।

पिछले वर्ष मई में शुरू किए गए ‘सत्यापित’ अभियान का लक्ष्य है कि सत्यापित और विज्ञान आधारित सामग्री एवं तथ्य आधारित सलाह को बढ़ावा दिया जाए और साझा किया जाए।

दुजार्रिक ने कहा कि भारत में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) राष्ट्रीय टीकाकरण रणनीति में मदद कर रहा है।

उन्होंने कहा, “ एजेंसी ने संदेशों का कई भाषाओं में अनुवाद कराया है और 16 राज्यों में समुदायों के साथ अपने कार्य को तेज किया है।”

प्रवक्ता ने कहा कि मिथ्य को दूर करने वाली मुहिम और अन्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 2.1 करोड़ लोगों तक पहुंची है और अग्रिम पंक्ति के करीब साढ़े छह लाख कर्मियों को टीकों पर अहम संदेशों को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की टीम कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए एवं टीकाकरण की अहमियत बताने के लिए ग्रामीण इलाकों में 1.7 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचने के वास्ते देशभर में सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के साथ मिलकर काम कर रही है।

पिछले हफ्ते यूनिसेफ ने कहा था कि उसने भारत को अहम आपूर्ति भेजी है जिसमें तीन हजार ऑक्सीजन सांद्रक, नैदानिक परीक्षण किट, मेडिकल किट और अन्य उपकरण शामिल हैं।

यूनिसेफ पूर्वोत्तर और महाराष्ट्र के अस्पतालों के लिए 25 ऑक्सीजन संयंत्रों की खरीद और उन्हें स्थापित करने में मदद कर रहा है।

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने एक बयान में कहा था कि यूनिसेफ और उसके साझेदार टीकाकरण को तेज करने और सभी समूहों को समान रूप से टीका मिले, इसके लिए भारत सरकार की मदद कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India helping the UN team: top officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे