अफगानों के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंध रहे हैं, वे हमारे विचारों का रास्ता दिखाते रहेंगे : जयशंकर

By भाषा | Updated: August 19, 2021 23:16 IST2021-08-19T23:16:46+5:302021-08-19T23:16:46+5:30

India has historical ties with Afghans, they will continue to guide our ideas: Jaishankar | अफगानों के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंध रहे हैं, वे हमारे विचारों का रास्ता दिखाते रहेंगे : जयशंकर

अफगानों के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंध रहे हैं, वे हमारे विचारों का रास्ता दिखाते रहेंगे : जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के अफगानों के साथ ऐतिहासिक संबंध रहे हैं और ये उनके विचारों और दृष्टिकोण को प्रभावित करते रहेंगे। वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान की स्थिति पर बोल रहे थे। ‘आतंकवादी गतिविधियों के कारण अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा का खतरा’ विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद जयशंकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल सारा ध्यान अफगानिस्तान में मौजूद भारतीयों की सुरक्षित वापसी पर केन्द्रित है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अफगानों के साथ ऐतिहासिक संबंध हैं और मुझे लगता है कि वे संबंध हमारे विचार और दृष्टिकोण को प्रभावित करते रहेंगे।’’ एक अन्य सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हम इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों, विशेष रूप से अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहे हैं क्योंकि हवाईअड्डे (काबुल) पर फिलहाल उसका नियंत्रण है।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अफगानिस्तान से भारतीयों की स्वदेश वापसी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India has historical ties with Afghans, they will continue to guide our ideas: Jaishankar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :KabulIndiaभारत