आयरलैंड की आवश्यक रूप से पृथक-वास वाले देशों की सूची में भारत भी शामिल, चार मई से अमल

By भाषा | Published: May 1, 2021 05:04 PM2021-05-01T17:04:05+5:302021-05-01T17:04:05+5:30

India also included in Ireland's list of Essentially inhabited Countries, implemented from May 4 | आयरलैंड की आवश्यक रूप से पृथक-वास वाले देशों की सूची में भारत भी शामिल, चार मई से अमल

आयरलैंड की आवश्यक रूप से पृथक-वास वाले देशों की सूची में भारत भी शामिल, चार मई से अमल

लंदन, एक मई आयरलैंड में भारत समेत पांच देशों से आने वाले यात्रियों को मंगलवार से आवश्यक रूप से होटल में पृथक-वास में रहना होगा। यह घोषणा आयरलैंड की सरकार ने की है।

भारत के अलावा जॉर्जिया, ईरान, मंगोलिया और कोस्टारिका के यात्रियों को चार मई से आवश्यक रूप से आयरलैंड में पृथक-वास में रहना पड़ेगा।

एक सरकारी बयान में शुक्रवार को बताया गया, ‘‘विशिष्ट देशों से आयरलैंड की यात्रा करने पर होटल में आवश्यक रूप से पृथक-वास में रहना होगा। यह यात्रा से पहले बुक किया जाना अनिवार्य है।’’

यात्रियों को पृथक-वास अवधि के दौरान ठहरने के लिए पहले से भुगतान करना होगा।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पहले से बुकिंग किए बगैर आयरलैंड की यात्रा करना अपराध होगा।

यह व्यवस्था किसी भी यात्री पर लागू होगी जो पिछले 14 दिनों से इन देशों में रहा होगा। यही नहीं, इन देशों से गुजरने पर भी इस प्रक्रिया पर अमल करना होगा।

बयान में कहा गया है कि यह व्यवस्था उत्तर आयरलैंड की यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी लागू होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India also included in Ireland's list of Essentially inhabited Countries, implemented from May 4

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे