लाइव न्यूज़ :

स्वतंत्रता दिवसः पाकिस्तान के भारतीय दूतावास में लहराया तिरंगा, मना आजादी का जश्न, पूरे विश्व भर में गूंज

By भाषा | Updated: August 15, 2019 14:08 IST

बीजिंग में भारतीय दूतावास में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी शामिल हुए। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने इंडिया हाउस में तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राष्ट्र के नाम संबोधन को पढ़ा।

Open in App
ठळक मुद्देचीन, ऑस्ट्रेलिया और कई अन्य देशों में भारतीयों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इस अवसर पर देशभक्ति के गीत गाए गए। 2020 में दोनों देश अपने बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।

दुनिया भर में लाखों भारतीयों ने गुरुवार को पूरे उत्साह और उमंग के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। भारत के 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर विदेशों में स्थित भारतीय मिशनों व दूतावासों में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया।

चीन, ऑस्ट्रेलिया और कई अन्य देशों में भारतीयों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इस अवसर पर देशभक्ति के गीत गाए गए। बीजिंग में भारतीय दूतावास में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी शामिल हुए। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने इंडिया हाउस में तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राष्ट्र के नाम संबोधन को पढ़ा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय लोग उपस्थित रहे। भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए मिसरी ने कहा कि इस साल भारत और चीन अपने द्विपक्षीय संबंधों के एक महत्वपूर्ण चरण में हैं क्योंकि 2020 में दोनों देश अपने बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के इस साल के अंत में प्रस्तावित भारत दौरे समेत दोनों देशों के बीच कई उच्च स्तरीय दौरे की योजना है। ऑस्ट्रेलिया में, कैनबरा में भारतीय उच्चायोग और मेलबर्न, सिडनी और पर्थ में वाणिज्य दूतावास भवनों में आयोजित ध्वजारोहण समारोहों में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों ने भाग लिया।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इस अवसर पर भारतीय प्रवासी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह समुदाय ‘‘आधुनिक, बहुसांस्कृतिक ऑस्ट्रेलिया का एक समृद्ध और जीवंत हिस्सा बन गया है।’’ उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘इस दिन को पवित्र मानने वाले सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि यह स्वतंत्रता के वादे और आशा की ताकत की याद दिलाता है। यह शांतिपूर्ण विरोध, 'महात्मा' गांधी की दृष्टि और समर्पण के शक्तिशाली प्रमाण की याद दिलाता है और एक गर्वित और स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में उनके आधुनिक उद्भव को दर्शाता है।’’

ऑस्ट्रेलिया और भारत को ‘‘घनिष्ट मित्र और साझेदार’’ बताते हुए मॉरिसन ने कहा कि दोनों राष्ट्रों के लोग आशावाद और विश्वास को साझा करते हैं। कैनबरा में भारतीय उच्चायुक्त ए एम गोंडाने ने भारी संख्या में मौजूद लोगों के बीच ध्वजारोहण किया।

टॅग्स :स्वतंत्रता दिवसचीनअमेरिकाजापानब्रिटेनऑस्ट्रेलिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

क्रिकेटAus vs ENG: इंग्लैंड 334 रन पर आउट, रूट 138 रन बनाकर रहे नाबाद

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद