ब्रिटेन में ISIS की सबसे कम उम्र महिला आतंकवादी को उम्रकैद, लगे हैं ये गंभीर आरोप

By भाषा | Published: August 4, 2018 07:45 PM2018-08-04T19:45:18+5:302018-08-04T19:45:57+5:30

मोरक्को मूल की सफा बाउलर (18) को आईएसआईएस संगठन में शामिल होने के लिए सीरिया जाने में नाकाम रहने के बाद ब्रिटेन के चर्चित स्थलों पर आतंकी कृत्यों की तैयारी करने का दोषी पाया गया था।

In Britain, the youngest female terrorist of ISIS is facing life imprisonment for life imprisonment | ब्रिटेन में ISIS की सबसे कम उम्र महिला आतंकवादी को उम्रकैद, लगे हैं ये गंभीर आरोप

ब्रिटेन में ISIS की सबसे कम उम्र महिला आतंकवादी को उम्रकैद, लगे हैं ये गंभीर आरोप

लंदन, 4 अगस्त: ब्रिटेन में इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन की सबसे कम उम्र की महिला आतंकवादी को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। इस महिला आतंकी को इस साल की शुरुआत में एक आतंकी हमले की साजिश रचने का दोषी पाया गया था। मोरक्को मूल की सफा बाउलर (18) को आईएसआईएस संगठन में शामिल होने के लिए सीरिया जाने में नाकाम रहने के बाद ब्रिटेन के चर्चित स्थलों पर आतंकी कृत्यों की तैयारी करने का दोषी पाया गया था।

उसे कम से कम 13 साल जेल में रहना होगा जिसके बाद उसे पैरोल मिल सकती है। सफा कल शार्ट स्कर्ट और पश्चिमी सभ्यता के कपड़े पहनकर अदालत में पेश हुई और उसने दावा किया कि उसने इस्लाम धर्म और उसके चरमपंथी विचारों को छोड़ दिया है। हालांकि अदालत ने उसके दावों को खारिज किया।

इससे पहले पिछले हफ्ते ही अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अब्दुल रहमान अल-दाखिल को एक विशेष वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया था। अब्दुल रहमान हाल तक जम्मू क्षेत्र में आतंकी संगठन का संभागीय कमांडर था।अब्दुल रहमान लंबे समय से लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है और 1997 से 2001 के बीच भारत में लश्कर-ए-तैयबा के हमलों के लिए उसका मुख्य संचालक था। लश्कर-ए-तैयबा अमेरिका की विदेशी आतंकी संगठनों की सूची में शामिल है।

ब्रिटिश बलों ने 2004 में इराक में दाखिल को पकड़ा था। इसके बाद उसे इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी हिरासत में रखा गया और 2014 में पाकिस्तान के हवाले कर दिया गया। पाकिस्तान में हिरासत से रिहा होने के बाद दाखिल फिर से लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने लगा। वह 2016 में जम्मू क्षेत्र के लिए लश्कर-ए-तैयबा का संभागीय कमांडर था। 2018 की शुरूआत तक वह आतंकी संगठन में सीनियर कमांडर बना हुआ था।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: In Britain, the youngest female terrorist of ISIS is facing life imprisonment for life imprisonment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे