अलबामा में निजी स्कूलों में योग करने पर लगा दशकों पुराना प्रतिबंध अभी कुछ और समय तक रहेगा जारी

By भाषा | Updated: April 1, 2021 13:33 IST2021-04-01T13:33:58+5:302021-04-01T13:33:58+5:30

In Alabama, the decades-old ban on doing yoga in private schools will continue for some more time. | अलबामा में निजी स्कूलों में योग करने पर लगा दशकों पुराना प्रतिबंध अभी कुछ और समय तक रहेगा जारी

अलबामा में निजी स्कूलों में योग करने पर लगा दशकों पुराना प्रतिबंध अभी कुछ और समय तक रहेगा जारी

मोंटगोमरी (अमेरिका) एक अप्रैल (एपी) अलबामा में निजी स्कूलों में योग पर लगा दशकों पुराना प्रतिबंध अभी कुछ और समय तक बरकरार रह सकता है।

‘अलबामा सीनेट ज्यूडिशरी कमेटी’ में बुधवार को सार्वजनिक सुनवाई के बाद इस प्रतिबंध को हटाने से जुड़े एक विधेयक को मंजूरी नहीं मिल पाई। दो रूढ़िवादी समूहों ने इस पर आपत्ति जतायी।

इन समूहों का कहना है कि उन्हें डर है कि इससे हिंदुत्व या ध्यान लगाने की पद्धतियों का प्रचार हो सकता है।

वहीं, विधेयक का समर्थन कर रहे अलबामा के एक सीनेट ने कहा कि विधेयक व्यायाम से जुड़ा है किसी धर्म से नहीं।

ओपेलिका के डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि जेरेमी ग्रे ने कहा, ‘‘ यह धारणा की योग करने से आप हिंदू बन जाएंगे.... मैं पिछले 10 साल से योग कर रहा हूं और अब भी गिरजाघर जाता हूं... और ईसाई हूं।’’

विधेयक को पर्याप्त मत नहीं मिल पाए लेकिन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि वह एक बार फिर विधेयक पेश करेंगे, जब अधिक सदस्य मौजूद होंगे।

‘अलबामा बोर्ड ऑफ एज्युकेशन’ ने 1993 में निजी स्कूल में योग, सम्मोहन करने और ध्यान लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Alabama, the decades-old ban on doing yoga in private schools will continue for some more time.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे