लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान: इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- मेरी जान को खतरा है

By विनीत कुमार | Updated: April 1, 2022 23:15 IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है। पाकिस्तान में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ये बात कही। उन्होंने कहा कि सेना ने उन्हें कुर्सी छोड़ने के लिए तीन विकल्प दिए थे।

Open in App
ठळक मुद्देमेरी जान को खतरा है पर मैं डरता नहीं, स्वतंत्र और लोकतांत्रिक पाकिस्तान के लिए जंग जारी रहेगी: इमरान खानइमरान के खिलाफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में रविवार को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है।अविश्वास प्रस्ताव एक साजिश, पिछले साल अगस्त से इस बारे में जानता था: इमरान खान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में जारी सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके पास ये विश्वसनीय जानकारी है कि उनकी जान खतरे में है। इमरान ने साथ ही कहा कि इसके बावजूद वह डरते नहीं हैं और एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक पाकिस्तान के लिए अपनी जंग जारी रखेंगे।

इमरान के खिलाफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में रविवार को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के ARY न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि सेना ने उन्हें तीन विकल्प दिए हैं। ये विकल्प हैं- अविश्वास मत पर वोटिंग, तय समय से पहले चुनाव या प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा। .

इमरान ने काह कि न केवल उनकी जान को खतरा है बल्कि विपक्ष भी विदेशी हाथों में खेल रहा है। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने कहा, 'मैं अपने देश को बताना चाहता हूं कि मेरी जान को भी खतरा है, उन्होंने (विपक्ष) मेरे चरित्र हनन की भी योजना बनाई है। न केवल मैं बल्कि मेरी पत्नी की भी।'

'शहबाज शरीफ जैसे लोगों से बात नहीं करनी'

इस सवाल पर विपक्ष ने इमरान को क्या विकल्प दिए हैं, इमरान ने कहा कि उन्हें नहीं  लगता कि उन्हें विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ जैसे लोगों से बात करनी चाहिए।

इमरान ने कहा, 'अगर हम (अविश्वास मत) जीत भी जाते हैं, तो हम निश्चित रूप से इन लोगों (जो पीटीआई छोड़ विपक्ष के साथ शामिल हुए) के साथ काम नहीं कर सकते हैं, जल्दी चुनाव सबसे अच्छा विकल्प है। मैं अपने देश से मुझे एक साधारण बहुमत देने का आग्रह करूंगा ताकि मुझे कोई समझौता नहीं करना पड़े।'

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को एक साजिश बताते हुए खान ने कहा कि वह इसके बारे में पिछले साल अगस्त से जानते थे और उनके पास ऐसी खबरें हैं कि कुछ विपक्षी नेता दूतावासों का दौरा कर रहे हैं।

इससे पहले इस्लामाबाद सुरक्षा संवाद (आईएसडी) को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा था कि  भारत का समर्थन करने वाला एक ‘शक्तिशाली देश’ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के लिए उनकी हाल की रूस यात्रा के कारण पाकिस्तान से नाराज है।

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका