लाइव न्यूज़ :

इमरान खान ने सेना प्रमुख की नियुक्ति पर साधी चुप्पी, बोले- "खामोशी से देखेंगे सारा माजरा"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 16, 2022 22:19 IST

इमरान खान ने सत्ताधारी पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ पर तीखा व्यंग्य करते हुए आरोप लगाया कि लंदन में बैठे नवाज शरीफ मुल्क के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए किसी को सेना प्रमुख के पद पर बैठाना चाहते हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे इमरान खान ने नये सेना प्रमुख की नियुक्ति पर बढ़ते बवाल को देखते हुए कहा कि वो खामोश रहेंगेनवाज शरीफ मुल्क के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए सेना प्रमुख की नियुक्ति करना चाहते हैंलेकिन सेना प्रमुख के पद पर बैठने वाला जनरल मुल्क का फायदा देखेगा न कि नवाज शरीफ का

लाहौर: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के मुखिया और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नये सेना प्रमुख की नियुक्ति पर बढ़ते बवाल को देखते हुए बुधवार को ऐलान किया है कि शरीफ सरकार द्वारा अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति खामोश रहेंगे और उनकी पार्टी सारा खेल चुपचाप देखेगी।

पीटीआई चीफ इमरान खान ने सत्ताधारी पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ पर तीखा व्यंग्य करते हुए आरोप लगाया कि लंदन में बैठे नवाज शरीफ मुल्क के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए किसी को सेना प्रमुख के पद पर बैठाना चाहते हैं।

पीटीआई प्रमुख ने खान ने अपने लोगों से इस मामले में दूरी बनाने के लिए कहते कहा, "उन्हें करने दें, जो वो करना चाहते हैं। नवाज शरीफ एक सेना प्रमुख नियुक्त करना चाहते हैं जो उनकी सुरक्षा देखेगा न कि इस मुल्क की। लेकिन कोई भी सेना प्रमुख मुल्क के फायदे को पहले देखेगा और उन हितों के खिलाफ नहीं जाएगा।"

इमरान खान ने लाहौर में वरिष्ठ पत्रकारों के साथ हुई बैठक में तोशखाना विवाद पर भी खुलकर बात की। जिसमें बीते मंगलवार को ही दुबई के एक व्यवसायी उमर फारूक ज़हूर ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा इमरान खान को मिले तोशाखाना उपहार खरीदन के बारे में खुलासा किया था।

इस संबंध में जहूर ने दावा किया है कि तोशाखाना में जमा सऊदी प्रिंस से मिली महंगी ग्रेफ कलाई घड़ी, जिसकी कीमत कम से कम 2 बिलियन रुपये थी। इमरान खान ने नीलामी में कम कीमत पर अपने पास रख ली। इस मसले में बात करते हुए पीटीआई चीफ इमरान खान ने कहा, "वो घड़ी इस्लामाबाद में तोशाखाने से बेची गई थी और उसका उनके पास सबूत भी है।"

वहीं बीते अप्रैल में सत्ता गंवाने के मसले पर बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि उन्होंने पीटीआई सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्‍वास प्रस्‍ताव में अमेरिका साजिश की बात को मौजूदा सरकार गलत तरीके से पेश कर रही है।

पत्रकारों से बात करते हुए इमरान खान ने कहा, "मैंने हमेशा पहले मुल्क की बात की है, आवाम के हितों की बात की है। मैं तो कहीं खुद को उस मुकाबले रखता भी नहीं। अमेरिका ने मेरी सरकार को गिरा दिया, लेकिन मैंने मुल्क की खातिर हमेशा उनसे अच्छे संबंध ही बनाए।"

खान ने सरकार के साथ बातचीत के लिए मिले न्योता के बारे में बात करते हुए कहा, "सरकार ने हमें बातचीत की पेशकश भेजी थी, लेकिन हमने साफ कर दिया कि वो चुनाव की तारीख का ऐलान करें। केवल स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव ही मुल्क की सारी परेशानियों का हल निकाल सकता है।"

वहीं हकीकी आजादी मार्च के बारे में बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि 'हकीकी आजादी' आंदोलन का असर दिख रहा है, आवाम का गुस्सा इस सरकार के खिलाफ निकल कर सामने आ रहा है और लोग हमें सपोर्ट कर रहे हैं।

टॅग्स :इमरान खानPakistan Armyनवाज शरीफशहबाज शरीफ
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्वमेरे पिता 845 दिनों से गिरफ़्तार, क्या मेरे पिता इमरान खान जिंदा हैं?, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे कासिम खान ने एक्स पर किया पोस्ट

विश्वPakistan: पूर्व PM इमरान खान ज़िंदा हैं या नहीं? बेटे कासिम ने मानवाधिकार संगठनों से पिता के जीवित होने के सबूत मांगने की अपील की

विश्वइमरान खान कहां हैं? बहनों ने जेल में मिलने की इजाजत मांगी, मौत की अफवाहें तेज!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद