लाइव न्यूज़ :

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान पर जानलेवा हमला, पूछा- 'यही है कायरों और ठगों का नया पाकिस्तान...'

By विनीत कुमार | Updated: January 3, 2022 11:43 IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी रेहम खान ने खुद पर जानलेवा हमला किए जाने का दावा किया है। उन्होंने इसके साथ ही पूछा है कि क्या इमरान खान का नया पाकिस्तान यही है?

Open in App
ठळक मुद्देरेहम खान का दावा- रविवार रात एक शादी से लौटते हुए उनकी गाड़ी पर हुआ था हमला।रेहम खान के अनुसार उनकी गाड़ी पर गोली भी चलाई गई और बदमाशों ने पीछा किया।रेहम खान ने कहा कि ऐसे हमले के लिए मौजूदा सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने आरोप लगाया है कि रविवार रात उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। रेहम खान के अनुसार रविवार रात वे जब अपने घर लौट रही थीं तभी कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की और पीछा भी किया।

रेहम खान ने इस घटना का जिक्र करते हुए अपने पूर्व पति इमरान खान पर भी हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इमरान खान के शासन में पाकिस्तान अब कायरों, ठगों और लालची लोगों का देश बन गया है।

रेहम खान ने लिखा, 'भतीजे की शादी से वापस आते समय रास्ते में मेरी कार पर गोली चलाई गई और मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने बंदूक की नोक पर वाहन का पीछा किया और पकड़ने की कोशिश की। मैंने अभी-अभी वाहन बदले थे। मेरे निजी सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर कार में थे। ये है इमरान खान का नया पाकिस्तान? कायरों, ठगों और लालची लोगों के देश में आपका स्वागत है!'

रेहम ने साथ ही आगे लिखा, 'मैं एक आम पाकिस्तानी की तरह जीना और मरना चाहती हूं। चाहें यह कायरता भरा हमला था या फिर मुख्य हाईवे पर कानून व्यवस्था के नहीं होने जैसी बात। इस तथाकथित सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। मैं अपनी मातृभूमि के लिए गोली खाने को भी तैयार हूं।'

ब्रिटिश-पाकिस्तानी मूल की पत्रकार और पूर्व टीवी एंकर रेहम खान की शादी 2014 में इमरान खान से हुई थी। हालांकि महज दस महीने में यह रिश्ता टूट गया और 30 अक्टूबर, 2015 तक दोनों अलग हो गए। 48 साल की रेहम खान अक्सर अपने पूर्व पति इमरान की मुखर रूप से आलोचना के लिए चर्चा में रहती हैं। रेहम इमरान गवर्नेंस पर भी सवाल उठाती रही हैं।

साथ ही रेहम ने इमरान के साथ रिश्तों के कड़वे अनुभव का भी जिक्र पूर्व में कई बार किया है। साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद रेहम खान ने कहा था कि इमरान खान देश की सेना की कठपुतली थे और विचारधारा और उदारवादी नीति से समझौता करके सत्ता में आए।

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?