मलेशिया: अच्छे बीफ के लिए गायों को कुरान सुनाने के सरकार का फरमान, जानें क्या है मामला?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 6, 2018 11:16 AM2018-04-06T11:16:20+5:302018-04-06T11:16:20+5:30

मलेशिया सरकार ने बीफ की क्वालिटी को अच्छा करने के लिए अब गायों को कुरान की आयतें सुनायी जाएंगी।

Improve The Quality Of Beef, Malaysian State Wants Koranic Recitals For Cows | मलेशिया: अच्छे बीफ के लिए गायों को कुरान सुनाने के सरकार का फरमान, जानें क्या है मामला?

मलेशिया: अच्छे बीफ के लिए गायों को कुरान सुनाने के सरकार का फरमान, जानें क्या है मामला?

मलेशिया, 6 अप्रैल : मलेशिया सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसके बाद से वह सुर्खियों में आ गई है। खबर के मुताबिक यहां की सरकार बीफ की क्वालिटी को अच्छा करने के लिए अब गायों को कुरान की आयतें सुनायी जाएंगी।

यहां एक राज्य अधिकारी ने बताया है कि गायों को कुरान की आयतों को सुनने से शांति मिलेगी। जिससे उनका बीफ और फायदेमंद होगा और उसमें सुधार होगा। कहा जा रहा है कि मलेशिया के केलान्तन राज्य की एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य चे अब्दुल्ला मत नावी ने यह विचार दिया है। 

अब्दुल्ला ने कहा है कि ये काम किसान भी करेंगे जिससे उनकी गायों का बीफ अच्छी क्वालिटी का मिल सके। केलान्तन राज्य में पैन-मलेशियन इस्लामिक पार्टी(PAS) की सरकार है। यहां की सरकार काफी कट्टरमानी जाती है और इसका एक रूप हाल ही में तब दिखा था जब सरकार ने राज्य में कट्टर इस्लामिक नियमों को बढ़ावा दिया था।

वहीं अब यहां के कृषि मंत्री ने गायों को आयात सुनानें का अनोखा फरमान सुनाया है। उन्होंने कहा है कि केवल कुरान ही है जिसको सुनकर गायों को शांति महसूस होगी और जब वह मन से शांति महसूस करेंगी तो हमें अच्छी क्वालिटी का मीट मिलेगा। 

इतना ही नहीं अब्दुल्ला ने कहा कि अगर जानवर शांत और आरामदायक स्थिति में है तो इससे बीफ की क्वालिटी में सुधार होता है। उन्होंने कहा है कि सरकार की ओर से इस नियम को लेकर सरकार की किसी पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं है और ना ही इसको लेकर कोई समय सीमा निर्धारित की गई है बस हमें उम्मीद है कि स्थानीय किसान ऐसा करेंगे। फिलहाल सरकार के इस ऐलान ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। हर किसी के मन में बीफ की क्वालिटी को लेकर सरकार का ये निर्णय काफी अजीब भी लग रहा है।
 

Web Title: Improve The Quality Of Beef, Malaysian State Wants Koranic Recitals For Cows

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :cowगाय