ठळक मुद्देक्रिकेट विश्वकप 2019 के 22 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से करारी शिकस्त दी।पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने अपने ट्वीट में अमित शाह को जवाब दिया।अमित शाह ने रविवार को ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए मैच की तुलना स्ट्राइक से की थी।
क्रिकेट विश्वकप 2019 के 22 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ जहां भारत में जश्न मनाया गया वहीं पाकिस्तान में मायूसी देखी गई। इस बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की तुलना सर्जिकल स्ट्राइक से कर दी, जिसके बाद पाकिस्तान के आर्मी बौखला गई और उसने अमित शाह को ट्वीट कर जवाब दिया।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने अपने ट्वीट में अमित शाह को जवाब देते हुए कहा, 'प्रिय अमित शाह, हां आपकी टीम ने एक मैच जीता। बहुत अच्छा खेला। लेकिन दो अलग-अलग चीजों की तुलना नहीं की जा सकती है, वैसे ही स्ट्राइक और मैच की तुलना नहीं हो सकती है। यदि संदेह है तो कृपया हमारे नौसेरा काउंटर स्ट्राइक के परिणाम देखें और IAF उल्लंघन के जवाब में 27 फरवरी को दो भारतीय जेट विमानों को गिराया गया। स्टे सप्राइज्ड। और क्या रिजल्ट एक जैसा है?'
गफूर ने आगे लिखा, 'भारतीय एयरफोर्स की स्ट्राइक विफल हो गई, दो IAF जेट नीचे गिराए गए, एक पायलट गिरफ्तार किया गया, Mi17 गिराया गया, पाकिस्तान एयरफोर्स का काउंटर स्ट्राइक सफल हुई, LOC पर बड़ी जनहानी और भारतीय चौकियों को तबाह किया गया और तोपखाने को नुकसान पहुंचाया गया। डॉक्टर प्लीज...'अमित शाह ने रविवार को ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए मैच की तुलना स्ट्राइक से की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान पर एक स्ट्राइक की गई है, जिसका नतीजा एक जैसा निकला है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई। हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है और इस प्रभावशाली जीत का जश्न मना रहा है।' आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हार गई थी, जिसके बाद उसे पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत से मिले 336 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और एक विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने 129 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए। तीसरी बार बारिश के कारण खेले रोके जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाए थे। इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तब पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रन बनाने का लक्ष्य मिला, लेकिन पाकिस्तानी टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी।