इंटरनेट की दुनिया के बादशाह व फेसबुक जैसे लोकप्रिय सोशल साइट के सीइओ मार्क जकरबर्ग ने कहा कि इंटरनेट की वजह से मैं परिवार व दोस्तों को इंसान के तौर पर वक्त नहीं दे पा रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल में लोग इंटरनेट से होने वाले नुकसान को महसूस करेंगे। 35 वर्षीय जकरबर्ग ने ये सभी बातें अपने ब्लॉग में लिखकर प्रकट की हैं।
जकरबर्ग ने कहा, "हम सभी को अपने लिए स्पेस की जरूरत है ताकि खुद को वक्त दे सकें, इस दौरान यह चिंता नहीं होनी चाहिए कि हमारी शख्सियत क्या है। मुझे इसकी काफी जरूरत है, क्योंकि मेरी जिंदगी बहुत ज्यादा सार्वजनिक हो चुकी है। मुझे परिवार और दोस्तों के लिए वक्त चाहिए लेकिन मार्क जकरबर्ग के तौर पर नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर। मुझे उम्मीद है कि यह बात हर व्यक्ति तक पहुंचेगी।"
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दशक के लिए बहुत सारे काम हैं, इन्हें पूरा करने के लिए काफी कुछ सीखना है। मैं उम्मीद करता हूं कि आपके लिए नया दशक व नया अच्छा हो। उन्होंने यह लिखते हुए दुनिया भर के लोगों को नए साल की शुभकानाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी समझ से फेसबुक युवाओं की कंपनी है जो नई पीढ़ी के मुद्दों पर केंद्रित है। चान-जकरबर्ग इनिशिएटिव के जरिए हम ऐसे प्रयासों पर फोकस कर रहे हैं जिनसे हमारे बच्चों की पीढ़ी को मदद मिल सके।
इसके अलावा कहा कि इनमें बीमारियों की रोकथाम और प्राथमिक शिक्षा को बच्चों की जरूरत के मुताबिक बनाने जैसे लक्ष्य शामिल हैं। इसके लिए हम अगले एक दशक में युवा उद्यमियों, वैज्ञानिकों और ऐसे अन्य विशेषज्ञों को ज्यादा मौके और फंडिंग देने पर फोकस करेंगे।