अमेरिका, 13 सितंबर:अमेरिका में फ्लोरेंस तूफान को लेकर कई शहरों में अलर्ट जारी कर दिया है। अमेरिकी सरकार ने उन शहरों को अलर्ट किया है जो समुद्र तटीय इलाकों के आसपास रहने वाले हैं। फ्लोरेंस तूफान को लेकर अमेरिकी सरकार ने वर्जीनिया, नॉर्थ और साउथ कैरोलिना के तटीय इलाकों में रहने वाले लगभग 15 लाख से अधिक लोगों को अपना घर खाली करने का फरमान जारी किया है।
बताया जा रहा है कि फ्लोरेंस तूफान इस सप्ताह के अंत तक आ सकता है। वहीं, एनएचसी के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि नॉर्थ और साउथ कैरोलिना के तटीय इलाकों में तूफान के चलते खतरनाक समुद्री लहरों के उठने की संभावना है।
प्लोरेंस तूफान को कटैगरी-5 का तूफान बताया जा रहा है। इस दौरान तूफानी हवाएं 140 मील (220 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। अमेरिका के पूर्वी तटों, खासकर नॉर्थ और साउथ कैरोलिना में पहुंच रहा है। मैरीलैंड और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में आपात स्थिति की घोषणा की गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ और साउथ कैरोलिना में आपात स्थिति की घोषणा की है। उन्होंने गुरुवार और शुक्रवार को निर्धारित कई अभियान कार्यक्रमों को रद्द कर दिया।
एक तरफ जहां अमेरिका के वर्जीनिया, नॉर्थ और साउथ कैरोलिना में जहां फ्लोरेंस तूफान आने के आसार हैं, वहीं अगले हफ्ते टेनेसी, जॉर्जिया, वेस्ट वर्जीनिया, ओहियो, पेन्सिलवेनिया, मैरीलैंड और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने और बाढ़ आने की आशंका है। हालांकि अमेरिकी सरकार इसपर निगरानी रखे हैं। प्रभावित इलाकों में लोगों के हर संभव मदद की जा रही है।