Hurricane Agatha 2022: दक्षिणी मेक्सिको में तूफान ‘अगाथा’ के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते कम से कम दस लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग अब भी लापता हैं। दक्षिणी शहर ओक्साका के गवर्नर ने यह जानकारी दी है। ऐसे में ओक्साका में नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें मछुआरों के बचाव के लिए नावों को समुद्र तटों पर ले जाया जा रहा है। इसके अलावा हुआतुल्को में नगर अधिकारियों ने सभी रिसॉर्ट के समुद्र तटों और इसके प्रसिद्ध "सात बे" को "पूर्ण रूप से बंद" करने का भी आदेश दे दिया है। यही नहीं आपातकालीन तूफान को देखते हुए स्थानीय स्कूलों को भी बंद कर दिया है।
बाढ़ और भूस्खलन के कारण 10 लोगों की हुई मौत
ओक्साका के गवर्नर एलेजांद्रो मूरात ने बताया कि बाढ़ के कारण कई मकान बह गए, जबकि कई लोग दलदल और चट्टानों के मलबे में दब गए है। मूरात ने स्थानीय मीडिया से कहा, ‘‘ लोगों की मौत बाढ़ और भूस्खलन होने के कारण हुई।’’ ऐसे में यहां पर दस लोगों के मरने की भी खबर सामने आ रही है।
यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने क्या कहा
इस पर बोलते हुए यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने कहा कि ‘अगाथा’ के दक्षिणी राज्य ओक्साका में प्यूर्टो एस्कॉन्डिडो और प्यूर्टो एंजेल के पास के क्षेत्र में सोमवार दोपहर या शाम को शक्तिशाली श्रेणी वाले तीन तूफान के रूप में लैंडफॉल बनाने की उम्मीद थी।
105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली थी हवाएं
इस पर आगे बोलते हुए ओक्साका के गवर्नर एलेजांद्रो मूरात ने कहा कि जान गंवाने वाले अधिकतर लोग पहाड़ी इलाकों के कई छोटे शहरों से थे, जबकि हुआतुल्को के रिज़ार्ट के पास तीन बच्चों के लापता होने की खबर भी है। बताया जा रहा है कि ‘अगाथा’ के प्रभाव के चलते 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं है। हालांकि, अब वह कमजोर पड़ गया और मंगलवार को वेराक्रूज़ राज्य की ओर बढ़ गया है।