लाइव न्यूज़ :

सैकड़ों अफगान नागरिकों को अमेरिका में मानवीय आधार पर प्रवेश देने से इनकार किया गया

By भाषा | Updated: December 30, 2021 21:02 IST

Open in App

बोस्टन (अमेरिका), 30 दिसंबर (एपी) अमेरिका में संघीय आव्रजन अधिकारियों ने हाल के सप्ताह में मानवीय कारणों से देश में अस्थायी प्रवेश की मांग करने वाले सैकड़ों अफगान नागरिकों के आवेदन को खारिज कर दिया है, जिससे अफगानों और उनके समर्थकों को निराशा हुई है।

आव्रजन के पैरोकारों का कहना है कि जो बाइडन प्रशासन ने अगस्त में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगान नागरिकों की मदद के अपने वादे को पूरा नहीं किया है। टेक्सास की अटॉर्नी कैटलिन रोव ने कहा, ‘‘यह बहुत निराशाजनक है।’’ रोव ने कहा कि हाल में उनके पांच आवेदनों को नामंजूर कर दिया गया। इसमें एक आवेदन अफगान पुलिस अधिकारी का भी था जिसने अमेरिकी सैनिकों की मदद की थी।

अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईसी) को मानवीय आधार पर देश में आने की इजाजत के लिए 35,000 से ज्यादा आवेदन मिले हैं। यूएससीआईसी की प्रवक्ता विक्टोरिया पाल्मर ने इस सप्ताह बताया कि इन आवेदनों में से करीब 470 को खारिज कर दिया गया और 140 से ज्यादा आवेदनों को सशर्त मंजूरी दी गई है।

पाल्मर ने कहा कि मानवीय आधार पर प्रवेश देने के लिए हर साल विभिन्न देशों के नागरिकों से 2,000 आवेदन आते हैं और यूएससीआईसी औसतन करीब 500 आवेदन को मंजूरी देता है। पाल्मर ने कहा कि मानवीय आधार पर प्रवेश की व्यवस्था को आपात स्थिति के लिए सुरक्षित रखा जाता है और यह शरणार्थियों को अनुमति देने की प्रक्रिया से अलग है।

अमेरिका की सरकार ने सैनिकों की वापसी के बाद से 900 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों और 2200 अफगान नागरिकों को अफगानिस्तान से निकाला है। विदेश विभाग ने कहा है कि अफगानिस्तान से 95,000 लोगों को दूसरी जगह बसाने की व्यवस्था की जाएगी और इसके लिए लोगों की पृष्ठभूमि की जांच और टीकाकरण की व्यवस्था की प्रक्रिया जारी है। यूएससीआईसी ने एक बयान में कहा कि अनुरोधों की व्यक्तिगत आधार पर समीक्षा की जाती है, जिसमें अमेरिकियों और अफगानों के करीबी रिश्तेदारों पर विचार किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIPL Auction 2026 Updates: 10 टीम के पास 237.55 करोड़ रुपये?, 359 खिलाड़ी, 77 जगह खाली, केकेआर के पास ₹64.30 और मुंबई इंडियंस झोली में ₹2.75 करोड़

कारोबारShare Market Today: वैश्विक दबाव हावी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

क्राइम अलर्टGoa fire Case: नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत भेजा गया, आज लाए जाएंगे दिल्ली

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

क्राइम अलर्टGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद बड़ी कार्रवाई, 'द केप गोवा’ रेस्तरां नियमों के उल्लंघन के आरोप में सील

विश्व अधिक खबरें

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

विश्वChile New President: 35 वर्षों के बाद दक्षिणपंथी सरकार?, जोस एंतोनियो कास्ट ने कम्युनिस्ट उम्मीदवार जेनेट जारा को हराया

विश्वसिडनी बॉन्डी बीच हनुक्का उत्सवः पिता-पुत्र ने 15 लोगों की ली जान, मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच, 50 वर्षीय हमलावर पिता ढेर और 24 वर्षीय बेटा घायल

विश्वभारत ही नहीं दुनिया भर में कई देश परेशान?, दक्षिण अफ्रीका ने फर्जी वीजा के साथ देश में आए 16 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया

विश्वSydney Mass Shooting Video: हिम्मत वाले राहगीर ने हमलावरों में से एक को पकड़ा, गोलीबारी के बीच उसे निहत्था किया