जोहानिसबर्ग में अस्पताल में आग लगी

By भाषा | Published: April 17, 2021 08:08 PM2021-04-17T20:08:53+5:302021-04-17T20:08:53+5:30

Hospital in Johannesburg caught fire | जोहानिसबर्ग में अस्पताल में आग लगी

जोहानिसबर्ग में अस्पताल में आग लगी

जोहानिसबर्ग, 17 अप्रैल (एपी) दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहानिसबर्ग स्थित शेर्लोट अस्पताल में आग लग गई जिसके चलते लगभग 700 मरीजों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया।

गुटेंग प्रांत के प्रीमियर डेविड माखुरा ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन अस्पताल को सात दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

जोहानिसबर्ग शहर दक्षिण अफ्रीका के गुटेंग प्रांत में स्थित है।

आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी जिसपर काबू पाने के लिए 60 दमकल गाड़ियां लगाई गईं।

इस घटना के चलते लगभग 700 मरीजों को दूसरी जगह पहुंचाया गया।

आग की शुरुआत शुक्रवार की सुबह हुई थी जिसे दोपहर बाद तक बुझा दिया गया था। शाम को यह फिर से भड़क उठी और रातभर की कवायद के बाद शनिवार सुबह तक इसपर काबू पाया जा सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hospital in Johannesburg caught fire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे