भारत के लिए अमेरिका का राजदूत नामित होने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं : गार्सेटी

By भाषा | Published: July 10, 2021 03:57 PM2021-07-10T15:57:44+5:302021-07-10T15:57:44+5:30

Honored to be named US Ambassador to India: Garcetti | भारत के लिए अमेरिका का राजदूत नामित होने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं : गार्सेटी

भारत के लिए अमेरिका का राजदूत नामित होने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं : गार्सेटी

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 10 जुलाई अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा भारत में राजदूत नामित किए जाने पर लॉस एंजिलिस के महापौर एरिक गार्सेटी ने कहा है कि वह नामांकन स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं और जिस तरह उन्होंने शहर की सेवा की है, उसी जोश, प्रतिबद्धता और प्रेम के साथ वह अपनी नयी भूमिका भी निभाएंगे।

गार्सेटी भारत की कई बार यात्राएं कर चुके हैं। कॉलेज के दिनों में उन्होंने एक साल हिंदी और उर्दू की पढ़ाई की थी। गार्सेटी ने कहा, ‘‘यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जल्द ही दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश बनने वाला है और दुनिया की शीर्ष महाशक्तियों में से एक है।’’

अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट से अपने नाम की पुष्टि होने पर गार्सेटी (50) पूर्ववर्ती राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में भारत के लिए अमेरिका के राजदूत रहे केनेथ जस्टर का स्थान लेंगे। इस सप्ताह के शुरू में जस्टर को विदेश मामलों पर परिषद में प्रतिष्ठित सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया। व्हाइट हाउस ने कहा कि एरिक एम गार्सेटी 2013 से लॉस एंजिलिस शहर के महापौर रहे हैं। इसके अलावा वह 12 साल नगर परिषद के सदस्य तथा परिषद अध्यक्ष भी रहे हैं।

बाइडन ने गार्सेटी के अलावा डेनिस कैम्पबेल बाउर को मोनाको के लिए दूत, पीटर डी हास को बांग्लादेश के लिए और बर्नाडेट एम. मीहान को चिली के लिए शीर्ष राजनयिक के तौर पर नामित किया। नयी भूमिका के लिए नामित किए जाने के बाद गार्सेटी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस भूमिका में सेवा के लिए अपना नामांकन स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

गार्सेटी ने कहा, ‘‘मैंने अपना जीवन सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। एक कार्यकर्ता के रूप में, एक शिक्षक के रूप में, नौसेना अधिकारी के रूप में, एक लोक सेवक के रूप में सेवा देने के बाद सीनेट से पुष्टि होने पर अगले राजदूत के रूप में भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करूंगा। इस प्रतिबद्धता का मतलब है कि जब आपका राष्ट्र आपको सेवा की जिम्मेदारी देता है, तो आप उस भूमिका को निभाते हैं।’’

गार्सेटी ने ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ को एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘भारत के जलवायु लक्ष्यों को पूरा किए बिना हम अपने जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकते। जब तक कोविड-19 नियंत्रित नहीं हो, हम अर्थव्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य और पर्यटन के लिए खुलते नहीं देख सकते।’’

अमेरिकी नौसेना रिजर्व कंपोनेंट में खुफिया अधिकारी के तौर पर 12 साल के कार्यकाल में गार्सेटी ने कमांडर, यूएस पैसिफिक फ्लीट और डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के तहत काम किया और लेफ्टिनेंट के तौर पर 2017 में सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने क्वींस कॉलेज, ऑक्सफोर्ड और लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से पढ़ाई की है। गार्सेटी एशिया सोसाइटी के एशिया 21 फैलो के तौर पर चुने गए थे और उन्होंने ऑक्सिडेंटल कॉलेज डिपार्टमेंट ऑफ डिप्लोमेसी एंड वर्ल्ड अफेयर्स के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन में अध्यापन भी किया।

शीर्ष अमेरिकी सांसदों और भारतवंशी समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों ने इसे एक बेहतर चयन बताया है। सीनेटर डायने फिनस्टीन ने कहा, ‘‘भारत के लिए अमेरिका के राजदूत के तौर पर महापौर गार्सेटी का नाम एक बेहतर चयन हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के सदंर्भ में आगामी वर्षों में भारत का महत्व बढ़ता रहेगा और ऐसी परिस्थिति में दोनों देशों के बीच संबंधों को दिशा देने के लिए एक मजबूत सहयोगी का होना महत्वपूर्ण हो जाता है।’’

भारतवंशी अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि भारत के लिए अगले राजदूत के तौर पर गार्सेटी का नामांकन बाइडन प्रशासन का भारत-अमेरिका भागीदारी में एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि दोनों देश कोविड-19 महामारी को खत्म करने, आर्थिक सहयोग बढ़ाने और क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं।

सिलिकन वैली के उद्योगपति और निवेशक आर रंगास्वामी ने गार्सेटी के नामांकन पर कहा कि उनका नामांकन इस बात को दर्शाता है कि बाइडन प्रशासन भारत के साथ संबंध मजबूत करने को लेकर कितना इच्छुक है। सांसद ब्रैड शरमन ने कहा, ‘‘कांग्रेसनल इंडिया कॉकस का सह-अध्यक्ष होने के नाते मैं दुनिया के सबसे पुराने और बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंध मजबूत करने के लिए गार्सेटी के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं।’’

वैश्विक भारतीय समुदाय के नेताओं का एक गैरलाभकारी संगठन इंडियास्पोरा ने एक बयान में कहा कि अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर लॉस एंजिलिस के महापौर के रूप में गार्सेटी इस नयी भूमिका में अपने राजनीतिक एवं प्रशासनिक अनुभवों का बेहतर इस्तेमाल करेंगे। गार्सेटी का अंतरराष्ट्रीय तौर पर कार्य का लंबा अनुभव है। उन्होंने एशिया के साथ यूरोप और अफ्रीका में भी काम किया है।

इम्पैक्ट के कार्यकारी निदेशक नील मखीजा ने कहा, ‘‘दुनिया के सबसे बड़े और दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्रों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत में राजदूत का पद महत्वपूर्ण हो जाता है और राष्ट्रपति बाइडन ने लॉस एंजिलिस के महापौर एरिक गार्सेटी के रूप में एक बेहतर नाम का चयन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honored to be named US Ambassador to India: Garcetti

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे